The Lallantop
Logo

Akshay Kumar की Bade Miyan Chote Miyan Teaser झामफाड़ एक्शन, डायलॉगबाज़ी और देशभक्ति से लोडेड है

टीज़र पूरी तरह से एक्शन बेस्ड है.

Advertisement

Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan का टीज़र आज सामने आ गया. टीज़र पूरी तरह से एक्शन बेस्ड है. इससे ही आपको फिल्म की वाइब समझ आ जाती है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. नेपथ्य में डायलॉगबाज़ी भी हो रही है. सामने मार-धाड़ चल रहा है. BGM देख एड्रेनलिन पंप कर रहा है. सभी फिल्मी मसालों को मिलाकर तैयार किए गए इस टीज़र को देशभक्ति के छिड़काव के साथ परोसा गया है. पूजा एंटरटेनमेंट से आने वाला ये पहला स्टैंटडर्ड प्रोडक्ट लग रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement