जवान 07 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. देश में फिल्म का सबसे पहला शो करीब पांच बजे का है. आजकल नया ट्रेंड भी चल रहा है जहां रात ही को पहला शो शुरू हो जाता है. मेकर्स ऐसा भारी डिमांड के चलते करते हैं. आखिर पैसा जितना आए, उतना ही चंगा. खैर ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज़ वाले ये स्ट्रैटेजी नहीं अपना रहे. ऐसा आपके फोन की वजह से हुआ है. देखें वीडियो.
जवान वालों ने भयंकर डिमांड के बाद भी पहले दिन आधी रात को शोज़ क्यों नहीं रखे
देश में फिल्म का सबसे पहला शो करीब पांच बजे का है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement