The Lallantop
Logo

तमन्ना भाटिया ने खुद बता दिया कि South Indian गाने के लिए उन्होंने इतनी मोटी फीस ली या नहीं

इससे पहले खबर आई थी कि समांथा प्रभु ने भी 'ऊ अंटावा' गाने के लिए 5 करोड़ रुपए की फीस ली थी.

Advertisement

Tamannaah Bhatia को एक डांस नंबर ऑफर हुआ. उन्होंने उसके लिए मोटी फीस मांग ली. इस बात पर फिल्म के डायरेक्टर नाराज़ हो गए. बीते कुछ दिनों से मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं. Anil Ravipudu अपनी फिल्म NBK108 पर काम कर रहे हैं. फिल्म में एक डांस नंबर परफॉर्म किया जाना था. सामने थे नंदामुरी बालाकृष्णा. बताया गया कि अनिल ने तमन्ना भाटिया से बात की. हालांकि तमन्ना ने उस गाने में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे और बात नहीं बनी. इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. लेकिन अब तमन्ना ने ऐसी खबरों का खंडन कर इन्हें अफवाह बताया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement