The Lallantop
Logo

पायल रोहतगी को किसे जान से मारने की धमकी देने पर गिरफ्तार किया गया है?

‘बिग बॉस’,’सर्वाइवर इंडिया’ जैसे शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं.

Advertisement

पायल रोहतगी. मॉडल हैं. ‘ढोल’ जैसी कुछ फ़िल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है. ‘बिग बॉस’,’सर्वाइवर इंडिया’ जैसे शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. कुछ वक़्त से पायल सोशल मीडिया पर अपने बयानों की बदौलत खबरों में आती रही हैं. 25 जून को पायल को अहमदाबाद सैटेलाइट पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी वजह कुछ दिनों पहले पायल द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई वीडियो बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इस वीडियो में पायल ने, जहां वो रहती हैं उस सोसाइटी के चेयरमैन को गाली दी थी. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

Advertisement