The Lallantop
Logo

गोविंदा औक कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर टीना आहूजा ने ये कहकर बात खत्म कर दी!

'रांझा' के प्रमोशन के लिए लल्लनटॉप स्टूडियो पहुंची थीं.

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा लल्लनटॉप के स्टूडियो पहुंची. उनसे बात हुई. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थीं, तभी से उन्हें ये एहसास हो गया था कि वो स्टार किड हैं. टीना ने हीरो नंबर 1 की रिलीज के बाद पब्लिक का आखो देखा रिएक्शन बताया. साथ ही उन्होंने गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के रिलेशन में जो भी कहा, वो जरूर सुनिए.