Akshay Kumar की अगली फिल्म Sarfira होने वाली है. सूर्या की फिल्म 'सोराराई पोर्ट्रू' के इस हिंदी रीमेक को Sudha Kongara Prasad ने ही डायरेक्ट किया है. रिसेंटली अक्षय के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए सुधा ने बताया कि 'सरफिरा' के लिए अक्षय ने अपनी सालों पुरानी पॉलिसी तोड़ी है. अक्षय ने अपने पिछले कई इंटरव्यूज़ में ये कहा है कि वो सेट पर आठ घंटे से ज़्यादा काम नहीं करते. फिर चाहे वो कितनी ही बड़ी फिल्म क्यों ना हो. सुधा ने बताया कि 'सरफिरा' के लिए अक्षय ने अपनी आठ घंटे वर्किंग वाली पॉलिसी को तोड़ दिया और कई बार आठ घंटे से ज़्यादा काम किया. देखें वीडियो.
अक्षय ने 'सरफिरा' के लिए सालों पुरानी अपनी पॉलिसी तोड़ दी
Akshay Kumar ने अपने पिछले कई इंटरव्यूज़ में इस पॉलिसी का ज़िक्र किया है. डायरेक्टर सुधा ने बताया कि Sarfira की शूटिंग से पहले ही उन्हें वॉर्न कर दिया गया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement