Aamir Khan के बड़े बेटे Junaid Khan ने Maharaj फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. आमिर ने एक पॉडकास्ट में अपने बेटे की एक्टिंग जर्नी और डेब्यू के बारे में बात की. इसमें उन्होंने बताया कि जुनैद की एक्टिंग को लेकर वो बहुत संशय में थे. उन्हें डर था कि जुनैद अच्छी एक्टिंग कर पाएंगे या नहीं. साथ ही आमिर ने कहा कि वो जुनैद की खराब एक्टिंग से अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहते थे. देखें वीडियो.
बेटे जुनैद को इस डर से नहीं किया था लॉन्च, आमिर खान ने अंदर की बात बता दी
Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने यशराज फिल्म्स की Maharaj से अपना डेब्यू किया. अब आमिर ने बताया कि उन्होंने बेटे को अपने बैनर से क्यों नहीं लॉन्च किया. उन्हें किस बात का डर था.