Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म Maharaj फाइनली Netflix पर आ चुकी है. 'महाराज लाइबल केस' पर ये फिल्म आधारित है. पिक्चर की रिलीज़ से पहले इसका सिर्फ एक पोस्टर आया था. ना कोई टीज़र, ना कोई ट्रेलर और ना ही कोई गाना. क्यों? क्योंकि मेकर्स को लगा था कि फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज़ को लाया जाएगा तो उसपर बवाल होना तय था. ऐसा हुआ भी. बात कोर्ट तक पहुंची. इसकी रिलीज़ को कुछ समय तक टाला भी गया. मगर फाइनली अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई. देखें वीडियो.
जुनैद की 'महाराज' को देखने के बाद कैसा रहा आमिर का रिएक्शन?
Maharaj की रिलीज़ के बाद से ही ट्विटर की जनता जुनैद खान और नेटफ्लिक्स की तारीफ कर रही है. फिल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement