एक्टर राहुल रॉय अब गिनी-चुनी फिल्मों में ही नज़र आते हैं. मगर एक समय वो भी था, जब आशिकी के बाद उन्होंने 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली थीं. इसमें से अधिकतर फिल्में मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं. इसकी वजह से उनकी माली हालत डांवाडोल ही रही. हाल ही में राहुल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने जीवन और करियर के तमाम पहलुओं पर बात की है. उन्होंने बताया कि 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. उनके पास हॉस्पिटल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद की. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
आशिकी फेम राहुल रॉय ब्रेन हैमरेज के बाद अस्पताल में थे, सलमान खान ने खुद फोन करके बिल भर दिया.
सलमान खान ने भरा था राहुल रॉय का अस्पताल का बिल.