The Lallantop
Logo

‘पठान’ के सीन पर बोले आमिर, 'नए एक्टर्स नाराज़ हो गए होंगे'

'पठान' के उस पोस्ट क्रेडिट सीन पर अब आमिर खान का रिएक्शन आया है. आमिर ने बताया कि 'पठान' मूवी देखी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसका पोस्ट क्रेडिट सीन देखा है.

Advertisement

Shah Rukh Khan ने साल 2023 में Pathaan बनाई थी. सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया था. मूवी खत्म होने के बाद सलमान और शाहरुख एक पोस्ट क्रेडिट सीन में भी साथ नज़र आए थे. 'पठान' के सीन पर अब आमिर खान का रिएक्शन आया है. आमिर ने बताया कि उन्होंने 'पठान' मूवी देखी नहीं है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट क्रेडिट सीन देखा है. अनुपमा चोपड़ा ने आमिर से ‘पठान’ मूवी की बात छेड़ी. उन्होंने मूवी के एंड सीन की बात की. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement