72 हूरें सिनेमाघरों में लग चुकी है. नाम से काफी हद तक साफ हो जाता है कि ये फिल्म किस बारे में है. ये उस इस्लामिक कॉन्सेप्ट की बात करती है, जिसमें लोगों को बरगलाया जाता है कि अगर वो जिहाद के नाम पर लोगों की हत्याएं करेंगे, तो उन्हें जन्नत नसीब होगी. वहां 72 हूरें उनका स्वागत करेंगी. ये फिल्म ऐसे दो लोगों के बारे में है, जो इस बहकावे में आ जाते हैं. देखें वीडियो.
मूवी रिव्यू: 72 हूरें
'72 हूरें' इतनी सतही और हल्की फिल्म है कि क्या ही कहें! ये ऐसी फिल्म नहीं है, जिसे किसी मक़सद के, किसी एजेंडे के लिए इस्तेमाल किया जा सके.
Advertisement
Advertisement
Advertisement