The Lallantop

2021 में ज़ी5 पर जो भी रिलीज़ हुआ, उनमें ये सीरीज़ और फ़िल्में मस्ट वॉच हैं

तमिल, पंजाबी, तेलुगु, हिंदी हर भाषा के शोज़ और फ़िल्में हैं इस लिस्ट में.

Advertisement
post-main-image
2021 में ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई बेहतरीन फ़िल्में और शोज़.
2021 खत्म होने को है. और 2022 गेट पर खड़ा नॉक कर रहा है. ये साल सिनेमा और सिनेमाघरों के लिए राहत भरा रहा. लंबे अरसे बाद थिएटर्स खुले और कई अच्छी फ़िल्में रिलीज़ हुईं. ओटीटी पर भी इस साल कई सारे अच्छे शोज़ और फ़िल्में आईं. वैसे तो सभी की यही कोशिश रहती है कि कुछ अच्छा कॉन्टेंट मिस ना हो जाए. लेकिन कितना भी कर लो इतने सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं कि ना चाहते हुए भी कुछ न कुछ मिस हो ही जाता है.
लल्लनटॉप सिनेमा पर हम आपके लिए हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध बढ़िया शोज़ और फ़िल्मों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. ताकि आप कुछ भी मिस ना करें. इसी क्रम में हमने ज़ी5 की बेहतरीन फ़िल्मों और शोज़ की लिस्ट तैयार की है. लिस्ट देखें और फिर लिस्ट में लिखे शोज़ और फिल्में देखें. आइए स्टार्ट करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement