The Lallantop

ऋतिक-Jr. NTR की 'वॉर 2' के तेलुगु राइट्स क्यों नहीं बेचना चाहते मेकर्स?

YRF ने ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' के लिए मिल रहे बड़े-बड़े ऑफर्स को भी रिजेक्ट कर दिया.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2', 14 अगस्त को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने जा रही है.

Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 को लेकर माहौल सेट हो चुका है. YRF के स्पाय यूनिवर्स की इस अगली फिल्म को लेकर जनता के बीच अच्छा-खासा बज़ है. इस साल 14 अगस्त को इसे ग्लोबली रिलीज़ किया जाना है. इसी फिल्म से पहली बार जूनियर NTR पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसलिए हिंदी पट्टी के साथ-साथ तेलुगु जनता भी कतई उत्साहित है. मगर मेकर्स ने फिल्म के तेलुगु राइट्स बेचने से मना कर दिए हैं.

Advertisement

'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें ऋतिक और जूनियर NTR का तगड़ा फेसऑफ होने वाला है. 'वॉर 2' के टीज़र से ही लोगों ने अंदाज़ा लगा लिया कि पिक्चर सॉलिड होगी. गल्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की मांग ऑलओवर इंडिया में हो रही है. जिसे देखते हुए तेलुगु स्टेट के कई बड़े तेलुगु प्रोडक्शन हाउस 'वॉर 2' के रिजनल राइट्स खरीदना चाहते हैं. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने YRF को इसके लिए बड़ा ऑफर भी दिया. मगर मेकर्स नहीं माने.

इसी रिपोर्ट के मुताबिक YRF खुद इस फिल्म की रिलीज़ को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ करना चाहता है. ये मेकर्स की स्ट्रैटजी है कि पिक्चर को किसी भी स्टूडियो को ना देकर उसकी रिलीज़ का ज़िम्मा खुद उठाएंगे. सिर्फ इंडियन मार्केट में ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ मार्केट में भी 'वॉर 2' को YRF ही रिलीज़ करेगी. हालांकि मेकर्स के इस फैसले से कुछ प्रोडक्शन हाउस खुश भी नहीं हैं. मगर YRF अपने इस फैसले को शायद ना भी बदले.

Advertisement

इससे दो फायदे हो सकते हैं. पहला तो ये कि फिल्म की कमाई से जो भी मुनाफा या घाटा होगा वो डायरेक्ट YRF के खाते में जाएगा. किसी को राइट्स बेचकर आप नुकसान से तो बच जाते हैं मगर प्रॉफिट पर भी पूरी तरह से आपका हक नहीं होता. दूसरा ये कि मेकर्स 'वॉर 2' को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. वो नहीं चाहते होंगे कि पिक्चर किसी भी तरह से रिलीज़ से पहले लीक हो जाए. इसलिए वो सारी पावर अपने पास रखना चाहते हैं.

ख़ैर, अब देखना होगा मेकर्स पिक्चर को रिलीज़ करने से पहले और क्या-क्या स्ट्रैटजी लेकर आते हैं. साथ ही रिलीज़ के बाद ये फिल्म जनता को कैसी लगती है. मूवी में कियारा आडवाणी भी होने वाली हैं. फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज़ की जाएगी.   

वीडियो: ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 के थिएट्रिकल राइट्स खरीदने की गदर मची है

Advertisement

Advertisement