The Lallantop

आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाम समीर वानखेड़े केस पर रजत बेदी बोले-"समीर अपना काम कर रहे हैं"

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स को समन भेजा है.

Advertisement
post-main-image
इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.

Sameer Wankhede बनाम Bads of Bollywood मामले ने पिछले कुछ दिनों में काफ़ी तूल पकड़ा है. उन्होंने Netflix और Shah Rukh Khan की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट पर मानहानि का मुकदमा कर दिया. जिसके लिए कोर्ट ने शाहरुख को समन भेजा है. अब इस मामले पर आर्यन के शो का हिस्सा रहे Rajat Bedi ने बात की है. उन्होंने कहा कि Aryan Khan अभी बच्चे हैं. और बेहद कम उम्र में उन्होंने कई मुश्किलें देखी हैं. वहीं समीर वानखेड़े पर रजत ने कहा कि वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ANI से हुई बातचीत में रजत बेदी ने कहा,

"समीर जी सरकार को रीप्रेजेंट करते हैं. आर्यन हमारा बच्चा है. मगर मैं कुछ नहीं कहूंगा. बात ये है कि सरकार अपना काम कर रही है. मगर आर्यन भी एक बच्चा है. वो अभी बड़ा हो रहा है. जो कुछ भी हुआ, उसमें उसने एक बहुत बुरा दौर देखा है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

"मेरे पास कमेंट करने के लिहाज़ से बहुत कुछ  नहीं है. मैं कुछ कह नहीं सकता. मगर मुझे लगता है कि उसने कुछ ज़्यादा ही मुश्किल दौर देखा है. चीजें इस तरह से नहीं घटनी चाहिए थीं. मगर जो हुआ सो हुआ. मेरा इस पर और कुछ कमेंट नहीं है."

rajat bedi
शाहरुख और आर्यन खान के साथ रजत और विवान बेदी.
# कहां से शुरू हुआ विवाद?

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक एंटी ड्रग ऑफिसर का किरदार था, जिसे लोगों ने समीर वानखेड़े जैसा बताया. दरअसल, वानखेड़े ही वो ऑफिसर थे, जिन्होंने आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था. इस शो को देखने के बाद वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक पीटिशन फाइल कर दी. उन्होंने शिकायत की कि मेकर्स ने जानते-बूझते उन्हें और NCB को झूठे और अपमानजनक ढंग से पेश किया है. इस कारण उन्होंने मेकर्स से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की.

Advertisement
sameer wankhede
सारा मसला शो के इस एक सीन से जुड़ा हुआ है.
# दिल्ली हाई कोर्ट में क्या हुआ?

शुरुआत में कोर्ट ने वानखेड़े से पूछा कि यदि मामला मुंबई से जुड़ा है, तो उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली में क्यों की? कोर्ट ने इस मामले को बेबुनियाद बताते हुए वानखेड़े और उनके वकील को पीटिशन में संशोधन करने को कहा. समीर ने अपने पीटिशन में बदलाव किया. इसके बाद जस्टिस पुरुषइंद्र कुमार कौरव ने शाहरुख और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, X कॉर्प (पहले ट्विटर), गूगल, मेटा प्लेटफॉर्म्स, RPG लाइफस्टाइल मीडिया को समन भेज दिया. बता दें कि अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी. 

वीडियो: शाहरुख खान की कंपनी पर समीर वानखेड़े ने किया केस, वजह आर्यन खान की सीरीज से जुड़ी है

Advertisement