यो यो हनी सिंह और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर.' 21 वीं सदी के दूसरे दशक में दोनों चर्चा का विषय बने रहे. हालांकि, दोनों का एक दूसरे से कोई कनेक्शन अभी तक सामने नहीं आया था. लेकिन अब लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा से जुड़ा एक क़िस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि एक बार बहुत ज़्यादा नशे की हालत में उन्होंने अपने दोस्त सुनील बोहरा का पेट काट लिया था. वो भी 1-2 नहीं, पूरे 8 बार.
यो यो हनी सिंह ने डेढ़ बोतल दारू और चरस पीकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोड्यूसर संग कांड कर दिया था, जानते हैं क्या?
Yo Yo Honey Singh on his drugs addiction: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने बताया कि Gangs of Wasseypur के प्रोड्यूसर Sunil Bohra उनके दोस्त थे. बावजूद इसके हनी सिंह की एक हरकत ने सुनील को मुश्किल में डाल दिया था. बात उन दिनों की है जब हनी सिंह नशे के आदि हो चुके थे.

दरअसल, हनी सिंह अपने नए एलबम ग्लोरी (Glory) के प्रमोशन के लिए लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी सिलसिले में वो ‘द लल्लनटॉप’ के ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ प्रोग्राम में भी पहुंचे थे. यहां हनी ने अपनी लाइफ़, करियर और गानों पर तो बात की ही. साथ ही सुनाया गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के प्रोड्यूसर और उनके दोस्त सुनील बोहरा से जुड़ा एक क़िस्सा. हनी सिंह बता रहे थे कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में नशे की हालत में कई तरह के 'ऊल-जलूल' काम किये. इस दौरान उनसे पूछा गया, 'क्या है ज़िंदगी में सबसे पागलपन का काम, जिसके बारे में सोच कर लगे कि ये क्या था?'
इस पर हनी ने बताया कि बहुत कुछ ऐसा किया. उन्होंने कहा,
जिन्होंने वासेपुर प्रोड्यूस किया था, सुनील बोहरा साहब. मेरे काफ़ी अच्छे दोस्त हैं, मुझे काफ़ी चीज़ों में वो समझाते भी थे. क्योंकि वो मुझे सब कुछ वाइल्ड और क्रेज़ी करते हुए देखते थे. एक बार मैंने 6 चरस पीकर और डेढ़ बोतल दारू पीकर सुनील बोहरा साहब के पेट में 8 बार काट लिया. उन्होंने मुझे अगले दिन दिखाया और कहा, 'सरदार क्या किया तूने ये...' उनकी पत्नी भी तब साथ में ही बैठी थीं. ये किया है मैंने. कोई ऐसा आदमी देखा है आपने, जो ऐसा करता हो. ऐसा था मैं. कुछ भी करता था. पागल. कोई बताने वाला नहीं, किसी की सुननी नहीं.
(नोट- लल्लनटॉप नशे को किसी भी तरह से प्रमोट नहीं करता. शराब, धूम्रपान और किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है.)
ये भी पढ़ें - क्या शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा था?
इसके बाद हनी सिंह ने माता-पिता से दूरी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब भी वो घर जाते थे, तो बस अटैचियां ही बदलते थे. घरवालों से ज़्यादा बात नहीं हो पाती थी. जन्मदिन और सालगिरह के मौक़ों पर ही घर जाना होता था. बताते चलें, 26 अगस्त को हनी सिंह की नई एलबम ‘ग्लोरी’ रिलीज़ हुई है. इस एलबम में कुल 18 गाने हैं.
वीडियो: 'कलास्टार' की तारीफ में क्या बोले लोग? बादशाह फैंस भी हनी सिंह का किस्सा सुनाने लगा