The Lallantop

डायरेक्टर ने कहा, "KGF और सलार जैसी फिल्में मैं नहीं देखता"

प्रशांत नील 'इंसेप्शन' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में बनाना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
बहुत लोगों ने कहा था कि 'सलार' पर KGF का इंफ्लुएंस दिखता है.

Shah Bano case पर बन रही फिल्म का शूट शुरू, Shahrukh Khan जो चाहते थे, वो 'क्रेज़ी' के मेकर्स ने कर दिया, 'जटायु' में विजय देवरकोंडा की जगह Prabhas होंगे. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# "मैं अपनी बनाई फिल्में नहीं देखता"- प्रशांत नील

हाल ही में KGF और 'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक कॉलेज इंटरैक्शन के दौरान अपनी फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा, "मैंने आज तक चार फिल्में बनाई हैं और सभी कमर्शियल मास फिल्में हैं. मगर मैं खुद ऐसी फिल्में बैठकर टीवी पर नहीं देखता हूं." आगे उन्होंने कहा, "अगर मुझे मौका मिले तो मैं इंसेप्शन और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में बनाना चाहूंगा. लेकिन साउथ से होने के नाते मुझे पता है कि पैसा कैसी फिल्मों से कमा सकते हैं."

# शाह बानो केस पर बन रही फिल्म का शूट शुरू

शाह बानो केस पर बन रही फिल्म में यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी भी काम कर रहे हैं. वो शाह बानो के पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नज़र आएंगे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का शूट लखनऊ में शुरू हो गया है. टीम 15 अप्रैल तक इस शेड्यूल को पूरा करने का प्लान कर रही है.

Advertisement
# "200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी मल्टीप्लेक्स की टिकेट"

कर्नाटक सरकार बजट में एक प्रस्ताव लाई है. जिसमें कहा गया कि मल्टीप्लेक्स में सिनेमा टिकट की कीमतें 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सदन में कहा, "मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना अभी भी मिडिल क्लास की पहुंच से बाहर है. सरकार ने लोगों को मल्टीप्लेक्स में खाना और पानी ले जाने की अनुमति देने का कदम उठाया था. लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. हम जल्द ही सिनेमा टिकट की कीमतों को कम करने के लिए नियम लागू करेंगे."

# मार्च में होंने जा रहा 'द आमिर खान फिल्म फेस्टिवल'

PVR INOX आमिर खान की लेगेसी को सेलिब्रेट करने के लिए 'द आमिर खान फिल्म फेस्टिवल' लाने जा रहा है. ये फेस्टिवल 14 से 27 मार्च तक होगा. इस दौरान आमिर की कई फिल्मों को थिएटर्स में री- रिलीज़ किया जाएगा.  

# 'जटायु' में विजय देवरकोंडा की जगह प्रभास होंगे?

प्रोड्यूसर दिल राजू लम्बे समय से 'जटायु' नाम की एक फिल्म बनाना चाह रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट इन्द्रगंति मोहनकृष्णा ने लिखी है. राजू इस फिल्म को विजय देवरकोंडा के साथ बनाने वाले थे. लेकिन ये आइडिया वर्क आउट नहीं हुआ. अब M9 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अब मेकर्स इस फिल्म को प्रभास के साथ बनाना चाह रहे हैं. हालांकि मेकर्स या प्रभास की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.

Advertisement
# शाहरुख जो चाहते थे, वो 'क्रेज़ी' के मेकर्स ने कर दिया

सोहम शाह की 'क्रेज़ी' आज यानी 7 मार्च से नए क्लाइमैक्स के साथ थिएटर्स में दिखाई जाएगी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो AIB पॉडकास्ट का हिस्सा है. जिसमें शाहरुख कह रहे हैं कि एक दिन ऐसा आएगा कि जनता की बात सुनकर हम फिल्म में बदलाव करेंगे. शाहरुख इस वीडियो में कह रहे हैं, ''कभी-कभी लोग मुझे बताते हैं कि फिल्म की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी. जैसे 'रईस' के टाइम पर लोगों ने कहा कि यार क्लाइमैक्स ऐसा नहीं होना चाहिए था. मगर एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम ये कर पाएंगे. एक ही फिल्म की बहुत सारी एंडिंग होगी. दर्शक जो देखना चाहेंगे वो एंडिंग देख पाएंगे."

वीडियो: प्रशांत नील ने बताया, प्रभास की सालार 2 क्यों बन रही, इसकी टाइमलाइन क्या होगी?

Advertisement