Yash की फिल्म Toxic को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है. Geethu Mohandas के कंधे पर ये बड़ी ज़िम्मेदारी है कि 'टॉक्सिक' से यश का KGF और KGF 2 वाला भौकाल बना रहे. गैंगस्टर ड्रामा इस फिल्म के फर्स्ट लुक आने के बाद से ही पिक्चर क की चर्चा चालू हो चुकी है. इसे देखकर इतना तो तय है कि मेकर्स फिल्म को पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड लेवल बनाने की तैयारी में हैं. यश की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स 'टॉक्सिक' को बॉर्डर क्रॉस करवाकर ग्लोबल लेवल तक पहुंचाना चाहते हैं. इसी फेर में पता ये चला है कि इस फिल्म को हिंदी नहीं बल्कि दो अलग-अलग भाषाओं में बनाया जाएगा.
हिंदी नहीं बल्कि इन 2 भाषाओं में बन रही यश की 'टॉक्सिक'
Yash की Toxic के मेकर्स ने ऐसा फैसला लिया है जिससे पिक्चर का बजट 40 प्रतिशत और बढ़ जाएगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'टॉक्सिक' को मेकर्स दो भाषाओं में शूट कर रहे हैं. पहला इंग्लिश और दूसरा कन्नड़ा. प्लान ये है कि इसे हिंदी और दूसरी इंडियन और इंटरनेशल भाषाओं में डब किया जाएगा. पोर्टल ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''आइडिया ये है कि 'टॉक्सिक' को पैन वर्ल्ड लेवल का बनाया जाए. फिल्म के सब्जेक्ट में ग्लोबल अपील है. मेकर्स ने शुरू से ही इस बात को ध्यान में रखा है कि फिल्म को ग्लोबल लेवल पर लेकर जाया जाएगा. इसी को देखते हुए ही फिल्म की कास्टिंग को भी फाइनल किया गया है.''
KVN Productions और यश के Monster Mind Creations के बैनर तले बन रही इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे एक्ट्रेस दिखाई देंगी. 'टॉक्सिक' को दो भाषाओं में शूट किया जाएगा. ये महंगा और टाइम टेकिंग प्रॉसेस है. सोर्स ने बताया,
''टॉक्सिक को इंग्लिश और कन्नड़ा भाषा में शूट किया जाएगा. इससे इसका 40 प्रतिशत बजट और बढ़ेगा. मगर बजट से इतर मेकर्स एक ऐसा प्रोडक्ट डिलिवर करना चाहते हैं जो इंडिया को ग्लोबली रीप्रेज़ेंट करे. ये इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है. ये ऑडियंस को बढ़िया बिग स्क्रीन एक्सपीरिएंस देगी.''
सोर्स ने ये भी बताया कि मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह कमिटेड हैं. डायरेक्टर गीतू ने इस फिल्म के लिए इंटरनेशनल टैक्निशियन्स को भी जोड़ा है. मूवी से JJ Perry जुड़े हैं. जो Iron Man, Fast and Furious जैसी फिल्मों के एक्शन सीन्स को डिज़ाइन करने के लिए जाने-जाते हैं. इनके अलावा भी बहुत सारे इंटरनेशनल टैलेंट्स को 'टॉक्सिक' से जोड़ा गया है. अब देखना होगा कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है.
वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस