Nitesh Tiwari की Ramayana की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही Ranbir Kapoor भी इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. ये बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ स्टार्स को भी कास्ट किया जाएगा. रणबीर के अलावा Sai Pallavi और Yash का नाम भी इस फिल्म से जोड़ा जा रहा था. मगर अब खबर आई है कि यश, 'रामायण' में रावण का रोल नहीं निभाएंगे.
यश ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का रोल करने से मना कर दिया?
Yash, Nitesh Tiwari की Ramayana में रावण तो नहीं बनेंगे. मगर इस फिल्म से मोटा पैसा ज़रूर कमाएंगे.

ज़ूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यश, नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण नहीं बनेंगे. मगर इसका ये मतलब नहीं है कि वो इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यश, फिल्म से बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर जुड़ेंगे. बताया जा रहा है कि वो नितेश तिवारी की 'रामायण' में पैसा लगाने जा रहे हैं. ज़ूम ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,
''यश ने 'रामायण' में रावण का रोल करने से बहुत पहले ही मना कर दिया था. वो फिल्म से सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ेंगे. उन्होंने फिल्म के लिए फीस लेने के बजाए फिल्म में पैसे लगाने का निर्णय लिया है.''
जब से 'रामायण' को लेकर चर्चा शुरू हुई है तभी से यश का नाम रावण के रोल के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि ना तो उनकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन आई थी और ना ही उनके इस रोल को रिजेक्ट करने की कोई बात ऑफिशियल तरीके से अनाउंस की गई है. बताया जा रहा है कि इस राम नवमी पर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. उसके बाद ही कुछ तस्वीर साफ होगी.
'रामायण' के सेट पर नो फोन पॉलिसी लगी
खबर है कि 'रामायण' के सेट से लाला दत्ता, अरुण गोविल और नितेश की फोटो बाहर आने के बाद से कड़ा एक्शन लिया गया है. नितेश इस बात से ख़फा है कि फिल्म के सेट से वीडियोज़ और फोटोज़ सामने आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कड़ा एक्शन लिया है. और सेट पर किसी का भी फोन के साथ आना बंद करवा दिया है. ताकि आगे किसी भी तरह की फोटो या वीडियो या सेट से जुड़ी कोई भी तस्वीर या एक्टर्स के लुक को लीक होने से बचाया जा सके.
उधर रणबीर कपूर अपने रोल के लिए तगड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो इंटेस ट्रेनिंग लेते नज़र आ रहे हैं. साइकिल चलाने से लेकर डम्बल उठाने और पहाड़ पर चढ़ने तक की ट्रेनिंग ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि रणबीर को डिक्शन ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि वो भगवान राम के रोल में बिल्कुल फिट हो सकें.
ऑस्कर विनिंग कम्पोज़र बनाएंगे रामायण का म्यूज़िक
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन फिल्म स्कोर कम्पोज़र और म्यूज़िक प्रोड्यूसर Hans Zimmer 'रामायण' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हैंस, ए. आर. रहमान के साथ मिलकर 'रामायण' का म्यूज़िक बनाएंगे. मेकर्स चाहते हैं कि 'रामायण' को हर लिहाज से परफेक्ट बनाया जाए. फिर चाहे वो वीएफएक्स हो, कॉस्ट्यूम हो, डायलॉग डिलिवरी हो या म्यूज़िक. तभी तो प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर Hans Zimmer को अप्रोच किया है. हालांकि नितेश ने ऑफिशियल तौर पर 'रामायण' और उससे जुड़ी चीज़ों की अनाउंसमेंट नहीं की है.