The Lallantop

दिलजीत ने मेट गाला में ऐसा क्या पहना कि लोग चौंक गए?

दिलजीत रेड कार्पेट पर महाराजा भूपिंदर सिंह का असली नेकलेस पहनना चाहते थे. जिसमें 1000 कैरेट का डायमंड लगा हुआ था.

post-main-image
इस मौके पर उन्होंने प्रबल गुरंग का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना था.

The Breadwinner में नज़र आएंगी मैंडी मूर, A6 में ऐसा होगा Allu Arjun का लुक, Shahrukh Khan ने किया Met Gala डेब्यू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'द ब्रेडविनर' में नज़र आएंगी मैंडी मूर

एनबीसी के शो 'दिस इज़ अस' फेम एक्ट्रेस मैंडी मूर अब कॉमेडियन नेट बारगैट्ज़े के साथ नई फिल्म 'द ब्रेडविनर' में नजर आएंगी. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे एरिक ऐपल डायरेक्ट कर रहे हैं. ट्राइस्टार पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है.

2. डेंज़ेल वॉशिंगटन की नई फिल्म का ट्रेलर आया

डेंज़ेल वॉशिंगटन की फिल्म 'हाईएस्ट टू लोएस्ट' का पहला ट्रेलर आ गया है. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसे स्पाइक ली ने डायरेक्ट किया है. ये स्पाइक ली और डेंज़ेल वॉशिंगटन की साथ में पांचवीं फिल्म है. 'हाईएस्ट टू लोएस्ट' 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और 5 सितंबर से एप्पल टीवी + पर स्ट्रीम की जाएगी.

3. A6 में ऐसा होगा अल्लू अर्जुन का लुक!

अल्लू अर्जुन और एटली की AA22 x A6 की तैयारियां शुरू हो गई हैं.  खबर है कि इस फिल्म के लिए अल्लू फिज़िकल और मेंटल दोनों ट्रेनिंग्स लेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर लॉयड स्टीवन्स से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है, इस बार अल्लू के लिए ऐसा लुक डिज़ाइन किया जा रहा है, जैसा उनको पहले कभी नहीं देखा गया होगा. रफ एंड टफ, पावरफुल और एटली की बनाई दुनिया से जुड़ा हुआ.

4. शाहरुख खान ने किया मेट गाला डेब्यू

इस साल शाहरुख खान ने अपना मेट गाला डेब्यू किया. वो बॉलीवुड से मेट गाला के रेड कार्पेट में पहुंचने वाले पहले मेल एक्टर बन गए हैं. मेट्रोपोलिटन म्यूज़ियम में हुए मेट गाला के रेड कार्पेट पर शाहरुख, सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए सूट में पहुंचे. उनके लुक को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "शाहरुख खान की पर्सनेलिटी की वजह से कपड़े बच गए." एक ने लिखा, "गले में पहनी हुई K वाली चैन, शाहरुख खान में बसे दिल्ली का रेप्रज़ेन्टेशन कर रही है." एक और यूज़र ने लिखा, "सबसे बड़ा सुपरस्टार, इतना बड़ा इवेंट और आपने उनके साथ ये किया."

5. शाहरुख बोले, "मैं बहुत नर्वस हूं"

मेट गाला में जब शाहरुख से पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में एक नया इतिहास बनाया है, इस पर क्या कहना चाहते हैं? तो शाहरुख बोले, ''मुझे इतिहास बनाने के बारे में तो कुछ नहीं पता, लेकिन हां, मैं यहां आकर थोड़ा सा नर्वस हूं. मैं यहां से भाग जाना चाहता हूं. मेरे बच्चे इसके लिए बहुत एक्साइटेड थे, इसलिये मैं यहां आया हूं." आगे उन्होंने कहा, "मैंने बहुत ज़्यादा रेड कार्पेट अटेंड नहीं किया है, क्योंकि मैं बहुत शर्मिला हूं. तो यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.''

6. मेट गाला में दिलजीत के लुक की खूब चर्चा

दिलजीत दोसांझ ने भी इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक किया. उनके लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस मौके पर उन्होंने प्रबल गुरंग का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. अपने लुक से उन्होंने पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया. अपने सूट के साथ उन्होंने एक केप पहना हुआ था, जिसमें पंजाब का मैप बना हुआ था और गुरुमुखी में अक्षर लिखे हुए थे. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि दिलजीत रेड कार्पेट पर महाराजा भूपिंदर सिंह का असली नेकलेस पहनना चाहते थे. जिसमें 1000 कैरेट का डायमंड लगा हुआ था. उसकी कीमत लगभग 2.5 बिलियन डॉलर्स यानी 21000 करोड़ रुपये थी. लेकिन उन्हें ये पहनने की परमिशन नहीं मिली. 

 

वीडियो: 'ये दिल आशिकाना' और 'ताल' वाली जिविधा शर्मा ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के कौन से राज खोल दिए?