The Lallantop

'मिर्ज़ापुर 3' के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया होंगे?

Mirzapur 3 Bonus Episode का अनाउंसमेंट वीडियो Ali Fazal ने शेयर किया है. जिसमें अली हिंट देते हुए कहते हैं कि इस बोनस एपिसोड में एक चर्चित चेहरा भी दिखाई देगा.

post-main-image
'मिर्ज़ापुर 3' में लोगों ने सबसे ज़्यादा मुन्ना भैया को मिस किया.

Amazon Prime Video की पॉपुलर सीरीज़ Mirzapur 3 को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला . किसी को शो की कहानी ठीक-ठीक लगी किसी को एक्टर्स की एक्टिंग पसंद नहीं आई. किसी को पंकज त्रिपाठी का रोल कम लगा तो किसी को श्वेता त्रिपाठी की ओवरएक्टिंग पसंद नहीं आई. मगर एक चीज़ जो दर्शकों ने सबसे ज़्यादा मिस की, वो थी मुन्ना भैया की कमी. मगर अब खबर आई है कि 'मिर्ज़ापुर 3' के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया नज़र आ सकते हैं.

एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने शो में मुन्ना भैया का रोल निभाया था. दूसरे सीज़न के अंत में मुन्ना के किरदार को गुड्डू और गोलू मार देते हैं. तीसरे सीज़न के शुरुआत में भी मुन्ना भैया की मौत के एक सीन को दिखाया गया है. तीसरे सीज़न को देखने के बाद लोग लगातार मुन्ना भैया को शो में वापिस लाने की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिना मुन्ना भैया के 'मिर्ज़ापुर' अधूरा है. अब खबर है कि 'मिर्ज़ापुर 3' के कुछ डिलीट सीन को मेकर्स रिलीज़ करने जा रहे हैं. जिसमें मुन्ना भैया दिख सकते हैं.

इस बोनस एपिसोड का अनाउंसमेंट वीडियो अली फज़ल ने शेयर किया है. जिसमें अली हिंट देते हुए कहते हैं कि इस बोनस एपिसोड में एक ऐसा चर्चित चेहरा भी दिखाई देगा जिसे गुड्डू भैया ने ही मारा था. हालांकि अली फज़ल उस किरदार का नाम नहीं बताते. हालांकि अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि ये दिव्येंदु का किरदार ही होगा. इसकी वजह भी बड़ी है. क्योंकि 'मिर्ज़ापुर 3' के रिलीज़ के बाद से ही लोग मुन्ना भैया के किरदार को लाने की मांग कर रहे हैं.

वैसे मेकर्स ने अभी तक इस बोनस एपिसोड की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. मगर ये तय है कि इसे अगस्त में ही रिलीज़ किया जाएगा. इससे पहले दूसरे सीज़न की रिलीज़ के कुछ वक्त बाद भी मेकर्स ने एक डिलीट सीन रिलीज़ किया था. जिसमें मुन्ना भैया, बीना के बच्चे को गोद में लिया हुआ दिखता है. ये सीन भी यू-ट्यूब  पर उपलब्ध है. जिसे देखा जा सकता है. अब तीसरे सीज़न के बोनस एपिसोड के लिए भी जनता उत्साहित नज़र आ रही है

कुछ दिनों पहले सीरीज़ के को-डायरेक्टर Anand Iyer ने मुन्ना के किरदार के शो में ना होने को लेकर बात की थी. कहा था-

''आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. जैसे रियल लाइफ में होता है वैसे ही शो में भी होता है. जिस चीज़ की उम्मीद आप नहीं करते वही होता है. किसी को नहीं पता क्या होने वाला है. वैसे ही शो में भी होता है. कैरेक्टर्स आते हैं और जाते हैं. ये पूरे 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ के बारे में है. सिर्फ किसी एक किरदार के बारे में नहीं है. शो तो चलता है रहता है इसमें ट्विस्ट एंड टर्न होते ही रहते हैं.''

ख़ैर, 'मिर्ज़ापुर' में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विजय वर्मा, इशा तलवार, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्टर्स नज़र आए हैं. आपने 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ और इसका तीसरा सीज़न देखा हो तो बताइए आपको कैसा लगी. 

वीडियो: रातभर 'मिर्ज़ापुर 3' देखकर झल्लाई जनता क्या बोली?