The Lallantop

इरफान के साथ बनी 'गोरमिंट' सीरीज़ का क्या हुआ, सुधीर मिश्रा ने पूरी कहानी बताई

Gormint एक पॉलिटिकल-सैटायर सीरीज़ थी जिसे पहले Irrfan के साथ बनाया जा रहा था. कैंसर की वजह से उन्होंने बीच में ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया था. उसके बाद Manav Kaul के साथ इसे पूरा किया गया.

Advertisement
post-main-image
पहले इस सीरीज़ को 'द मिनिस्ट्री' के नाम से बनाया जा रहा था.

Amazon Prime Video एक पॉलिटिकल-सैटायर सीरीज़ बना रहा था. उसका नाम था Gormint. पहले इसे The Ministry के नाम से बनाया जा रहा था. खैर लीड रोल में Irrfan थे लेकिन कैंसर डायग्नोसिस की वजह से उन्हें बीच में सीरीज़ छोड़नी पड़ी. Sudhir Mishra भी उस सीरीज़ पर काम कर रहे थे. हाल ही में वो दी लल्लनटॉप के शो शाहकार में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उनसे पूछा गया कि ‘गोरमिंट’ किस बारे में था और उस शो का आखिर हुआ क्या. सुधीर ने बताया,      

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एक ग्रुप था AIB. उसमें एक लड़का था गुरसिमरन खंबा. उसने एक ग्रुप के साथ बैठकर एक आइडिया डिवेलप किया था. कहानी एक असफल एक्टर की थी जो चुनाव जीतकर मंत्री बन जाता है. वो आज के युग पर एक सैटायर था. इरफान को ये आइडिया बहुत पसंद आया था और उसने मुझसे कहा था कि आप इस शो को मेंटर कर दो और आप इन लोगों के साथ स्क्रिप्ट पर बैठ जाओ. तो मैं स्क्रिप्ट्स पर बैठा और उन्हें राइटिंग टीम के साथ मिलकर लिखा भी. वो करीब 60% शूट भी हुआ था. वो इरफान का सेकंड लास्ट काम था. उसी के दौरान उनको कैंसर डायग्नोज़ हुआ था. फिर शो पर काम रुक गया. उन लोगों ने मानव कौल के साथ फिर से शो को शुरू किया लेकिन मैं गया नहीं. मैं इसलिए नहीं गया क्योंकि फिर मैं मानव की तुलना इरफान की परफॉरमेंस से करता और वो सही नहीं होता. मुझे नहीं पता कि वो शो अब किस हालत में है लेकिन वो बहुत फनी था और इरफान ने कमाल का काम किया था. जब इरफान की डेथ हुई तब वो अपने पीक पर थे.   

इरफान के शो से दूर होने के बाद इसे मानव कौल के साथ पूरा किया गया. मेकर्स ने एक छोटा टीज़र भी रिलीज़ किया था जहां मानव के साथ अमोल पालेकर नज़र आते हैं. मगर ये शो कभी रिलीज़ नहीं हुआ. बताया जाता है कि शो की वजह से पॉलिटिकल कंट्रोवर्सी हो सकती थी, इसलिए मेकर्स ने इस शो को हमेशा के लिए डिब्बाबंद कर दिया है.          
 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा अड्डा: इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने कला, जूही चावला और फ्राइडे नाइट प्लान पर क्या कहा?

Advertisement
Advertisement