Kalki 2898 AD दुनियाभर में कल रिलीज़ हो चुकी है. पहले दिन की कमाई से इसने डंका भी बजा दिया है. ये साल 2024 की सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. 'कल्कि' में कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का कैमियो है. सभी ने अलग-अलग और ज़रूरी किरदार निभाया है. मगर एक कैमियो ऐसा है जिसे लेकर कल से ही चर्चा चल रही है. ये कैमियो है भगवान श्रीकृष्ण का.
थिएटर्स में पिक्चर देखने गए लोग इस बात का अंदाज़ा लगातार लगा रहे थे कि आखिर स्क्रीन पर कुछ मिनट के लिए दिखाई देने वाला श्रीकृष्ण का किरदार किस एक्टर ने निभाया है? कुछ लोग इसे नानी कह रहे थे. कुछ इसे महेश बाबू बता रहे थे. बताया जा रहा था कि मेकर्स ने ये कैरेक्टर छुपा रखा है. क्योंकि फिल्म के दूसरे पार्ट में इसे मेजरली ओपन किया जाएगा.
मगर माई डियर फ्रेंड, ये जानकर खुशी होगी कि 'कल्कि' में कृष्ण का किरदार किसने निभाया, इसका पता चल गया है. दरअसल, ये किरदार निभाया है तमिल एक्टर कृष्णकुमार ने. 'कल्कि' की रिलीज़ के बाद कृष्णकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कृष्ण वाले वायरल सीन की तस्वीर डाली. और लिखा की इस रोल के लिए वो मेकर्स को शुक्रिया कहते हैं.
''ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं इस एपिक फिल्म का हिस्सा रहा, मैंने इस फिल्म में इतना स्पेशल कैरेक्ट प्ले किया. ग्रेटफुल हूं मैं.''
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कृष्ण कुमार ने साल 2010 में आई फिल्म Kadhalagi से अपना डेब्यू किया था. उन्होंने सूर्या की 'सूराराई पोर्ट्रू' में चैतन्या का रोल निभाया है. वो धनुष की फिल्म 'मारन' में भी नज़र आ चुके हैं. फिल्मों के अलावा वो कई स्टेज प्लेस का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 'द लिटिल थिएटर ग्रुप' के लिए कई नाटक लिखे और डायरेक्ट किए हैं.
Advertisement
तमिल एक्टर अर्जुन दास ने 'कल्कि 2898 AD' में कृष्णकुमार की आवाज़ को डब किया है. उन्होंने भी मेकर्स को शुक्रिया कहा. ख़ैर, जब तक कृष्णकुमार का नाम सामने नहीं आया था तब तक लोग डिमांड कर रहे थे कि अगली फिल्म में इस किरदार को लीड बनाया जाए और इसमें महेश बाबू को कास्ट किया जाए.
वैसे हमने 'कल्कि 2898 AD' का रिव्यू किया है. आप उसे इस वेबसाइट पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. कमाई की बात करें तो Kalki 2898 AD ने पहले दिन इंडिया में 95 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. फिल्म ने इंडिया से 95 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 115 करोड़ रुपए का रहा. ओवरसीज़ मार्केट से इसने 65 करोड़ रुपए कमाए. ओवरऑल 'कल्कि 2898 AD' ने 180 करोड़ रुपए कलेक्ट किए.
वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' के ब्लॉकबस्टर सीन हॉलीवुड की इन फिल्मों से उठाए हुए हैं