The Lallantop

जब सूरज बड़जात्या ने अभिषेक और करीना के सामने गुस्से में माइक फेंका और बोले, 'मैं पागल हूं क्या जो...'

Main Prem Ki Diwani Hoon के शूट के दौरान Sooraj Barjatya ने Kareena Kapoor और Abhishek Bachchan को कस के डांट दिया था. जिसके बाद वो दोनों लोग मुंह फुलाकर बैठ गए थे.

Advertisement
post-main-image
सूरज बड़जात्या ने 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के सेट पर अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को बुरी तरह डांट दिया था.

Hum Saath-Saath Hain जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद Sooraj Barjatya अगली फिल्म बनाने जा रहे थे. इसका नाम रखा गया Main Prem Ki Diwani Hoon. इस फिल्म में Hrithik Roshan, Kareena Kapoor और Abhishek Bachchan ने पहली बार साथ काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जो शायद सूरज के करियर में कभी नहीं हुआ था. उन्होंने नाराज़ होकर माइक फेंक दिया. और अपने एक्टर्स पर गुस्सा खाकर चिल्ला पड़े. अमूमन शांत और सौम्य स्वभाव के लिए जाने वाले सूरज बड़जात्या को ऐसे देखकर सबलोग हैरान रह गए. एक इंटरव्यू में सूरज ने ये किस्सा खुद बताया था.  

Advertisement

फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' की कास्टिंग के बारे में बताते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा,  

“मैंने राकेश रोशन के साथ ऋतिक रौशन को फिल्म के स्क्रिप्ट सुनाई थी. वहीं अभिषेक बच्चन को स्क्रिप्ट अमिताभ सर और जया मैम के साथ बैठकर बताई थी. अगर मैंने लाइफ में किसी एक्टर को डांटा है, तो वो अभिषेक और करीना हैं. ये दोनों रिहर्सल नहीं करते थे. खूब मस्ती करते थे. एक बार तो ये हुआ कि मैंने माइक फेंका और कहा कि मैं चार बजे यूं ही पागलों की तरह उठा हूं क्या? चलो अब करो ये सब. 10 मिनट के लिए रूठ के बैठ गए दोनों. फिर उसके बाद मस्ती-मज़ाक शुरू. फिर मैंने कहा कि जो करना है करो. हालांकि इस फिल्म को बनाने में मुझे बहुत मजा आया था.”

Advertisement

सूरज ने बताया कि इस फिल्म की कास्टिंग उनके लिए बड़ी ट्रिकी हो गई थी. फिल्म में ऋतिक और करीना के लीड रोल्स थे. अभिषेक बच्चन के किरदार की लंबाई कम थी. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो अभिषेक को गेस्ट अपीयरेंस का क्रेडिट दें. मगर फिल्म बनकर तैयार होने के बाद अभिषेक ने कहा कि वो भी इस फिल्म का उतना ही हिस्सा हैं, जितने ऋतिक और करीना. इसलिए ऋतिक और करीना के साथ उनका नाम भी फिल्म के क्रेडिट प्लेट पर रखा जाना चाहिए. इसी क्रम में.  

‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, 1976 में आई बासु चैटर्जी की फिल्म ‘चितचोर’ की रीमेक थी. बड़े ताम-झाम से बनी ये फिल्म रिलीज़ हुई और बुरी तरह फ्लॉप हुई. सूरज बड़जात्या के करियर की पहली फ्लॉप. इससे पहले उन्होंने सलमान खान के साथ तीन ऑल-टाइम ब्लॉबस्टर फिल्में दी थीं. ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’. सूरज का मानना है कि ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ इसलिए नहीं चली क्योंकि इसमें वो ‘चितचोर’ वाली सादगी नहीं ला पाए. हालांकि इसके तुरंत बाद सूरज बड़जात्या ने ‘विवाह’ नाम की फिल्म बनाई, जो बड़ी हिट साबित हुई. 

 सूरज की पिछली फिल्म थी ‘ऊंचाई’, जिसमें उन्होंने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. आने वाले दिनों में वो सलमान खान को लेकर फिर से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. पहले चर्चा थी कि इस फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ होगा. जो कि एक फैमिली के बारे में होगी. मगर फिर पता चला कि इस स्टोरी को लेकर सलमान और सूरज की सहमति नहीं बन पा रही है. इसलिए अब वो एक दूसरे प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे. जो कि बड़े बजट पर बनने वाली फैमिली एंटरटेनर होगी. देखते हैं कि वो फिल्म कब तक बनती है. क्योंकि सलमान आने वाले दिनों में ‘द बुल’, ए.आर. मुरुगाडॉस की एक्शन थ्रिलर और ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ जैसी फिल्मों में काम करेंगे.   

Advertisement

Advertisement