17 मार्च को Kapil Sharma की फिल्म Zwigato रिलीज़ होने वाली है. उसी के सिलसिले में कपिल बीते कुछ दिनों से प्रोमोशन में जुटे हैं. हाल ही में उन्होंने आजतक से बात की. कपिल ने इंटरव्यू में अपने उस दौर की बात की, जब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. मीडिया में लगातार खबरें चल रही थीं कि कपिल शराब पीने लगे हैं. उस वजह से उनके शोज़ कैंसल हो रहे हैं. कपिल ने उस पूरे फेज़ पर बात की.
जब शाहरुख ने कपिल शर्मा को अकेले गाड़ी में बुलाकर पूछा - "तू क्या ड्रग्स वग्स लेता है?"
कपिल शर्मा ने उस दौर की बात की जब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. लगातार उनके शो कैंसल हुए जा रहे थे.

कपिल ने बताया कि वो एंग्जायटी से लड़ रहे थे. उन्हें परफॉर्म करने में घबराहट महसूस होने लगी थी. उन्हें लगता था कि वो लोगों के सामने बात नहीं कर पाएंगे. इस वजह से उन्होंने शराब पीनी शुरू की. उन्होंने कहा कि शराब पीने के बाद वो खुद को कॉन्फिडेंट महसूस करते. धीरे-धीरे शराब में डूबने लगे. कपिल के कहा कि उनकी मेंटल हेल्थ के चलते उनके शोज़ पर भी असर पड़ने लगा. वो शो करने की हालत में नहीं होते और फिर उन्हें कैंसल कर दिया जाता. बातचीत में कपिल से पूछा गया कि क्या शो का शूट कैंसल होने पर फिल्म स्टार्स नाराज़ हो जाते थे. इस पर उनका कहना था,
नाराज़ कोई नहीं हुआ. शाहरुख भाई के साथ शूट कैंसल होने पर मुझे बुरा लगा. जब उनके साथ शूट कैंसल हुआ तो उसके तीन-चार दिन बाद वो आए. वो कहीं और शूट करने आए थे फिल्मसिटी में. तो खासतौर पर मुझसे मिलने आए. मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट के नाते उन्होंने इतना कुछ देखा है, तो कहीं-न-कहीं वो समझते हैं. उनको लगा होगा. तो फिर आकर एक घंटा उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया. मेरे साथ बातें करने लगे. पूछा कि तू क्या ड्रग्स वग्स ले रहा है? मैंने कहा, ‘नहीं भाई ड्रग्स तो मैंने कभी नहीं लिए.’

कपिल बताते हैं कि उन्होंने शाहरुख को बताया कि उनकी लाइफ में अजीब फेज़ चल रहा है. उनका काम करने का बिल्कुल भी मन नहीं करता. शाहरुख ने फिर कपिल को समझाया. कपिल ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ कि समझाने के तुरंत बाद उनकी लाइफ बदल गई हो. उन्हें डिप्रेशन के बारे में आइडिया नहीं था. शुरू में तो ये भी समझ नहीं आ रहा था कि वो डिप्रेशन से ही जूझ रहे हैं. वो फीलिंग बहुत बुरी थी. पहले कुछ दिन ऐसा रहा. फिर वो महीनों और साल में बदल गया. कपिल ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त गिन्नी ने उनकी बड़ी मदद की. वो उन्हें घुमाने के लिए यूरोप ले गईं. वहां दिखाया कि कपिल खुद एक आम आदमी हैं. कपिल कहते हैं कि इस चीज़ ने भले ही उन्हें पूरी तरह ठीक न किया हो. लेकिन इससे उन्हें काफी मदद मिली थी.
वीडियो: कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को शो पर बुलाया तो क्या जवाब मिला?