Sandeep Reddy Vanga ने अब तक दो हिंदी फिल्में बनाई हैं. Kabir Singh और Animal. Ranbir Kapoor स्टारर 'एनिमल' में वो अपनी इन दोनों फिल्मों का क्रॉसओवर करना चाहते थे. यानी 'एनिमल' में Shahid Kapoor का कबीर सिंह वाला किरदार भी नज़र आने वाला था. मगर शाहिद के पास डेट्स की कमी की वजह से ये संभव नहीं हो पाया.
जब रणबीर कपूर की 'एनिमल' में 'कबीर सिंह' को लाने वाले थे संदीप रेड्डी वांगा
Animal में ऑपरेशन के बाद Ranvijay, Kabir Singh का नाम पूछता, तो जवाब मिलता-"पूरे देश को मेरा नाम पता है. कबीर... कबीर सिंह."

संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' में एक अहम मौके पर कबीर को लाना चाहते थे. पिंकविला ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि कबीर का किरदार 'एनिमल' के इंटरवल ब्लॉक के बाद आने वाला था. जब रणविजय लड़ाई में घायल हो गया था, तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिस डॉक्टर को रणविजय की सर्जरी का ज़िम्मा दिया गया था, वो कबीर होने वाला था. इस सीन में नशे में धुत्त कबीर, रणविजय का सफल ऑपरेशन करने वाला था.
ओरिजिनल स्क्रिप्ट के मुताबिक रणविजय होश में आने के बाद डॉक्टर से पूछता है-
"वैसे आपका नाम क्या है?"
इसके जवाब में कबीर कहता है,
"पूरे देश को मेरा नाम पता है. कबीर... कबीर सिंह. और तुम?"
तब रणविजय कहता है,
"आज के बाद पूरे देश को मेरा नाम भी पता चल जाएगा. रणविजय... रणविजय सिंह."
इसके बाद दोबारा मिलने के वादे के साथ कबीर, रणविजय को अस्पताल से डिस्चार्ज कर देता है. उसी के बाद अपने ज़िंदा बचने का जश्न मनाने के लिए रणविजय अपने घर आकर लॉन में बिना कपड़ों के घूमता है. रणविजय और कबीर की दूसरी मुलाकात को लेकर संदीप रेड्डी वांगा की भारी तैयारी थी. ख़ैर, ये पूरा सीक्वेंस शूट के लिए तैयार था. मगर ऐन वक्त पर शाहिद के पास टाइम की दिक्कत हो गई. जिसकी वजह से ये सीन शूट नहीं हो पाया. संदीप के पास इस सीक्वेंस को किसी और एक्टर के साथ शूट करने का भी ऑप्शन था. मगर शाहिद के इन्कार के बाद उन्होंने ये पूरा सीक्वेंस ही फिल्म से हटा दिया.
संदीप रेड्डी वांगा के करियर की पहली फिल्म थी 'अर्जुन रेड्डी'. विजय देवरकोंडा स्टारर इस फिल्म को उन्होंने शाहिद कपूर के साथ हिंदी में रीमेक किया. इसे नाम दिया गया- 'कबीर सिंह'. इस फिल्म की हिंसा और महिलाओं के चित्रण को लेकर बड़ी आलोचना हुई. बावजूद इसके ये शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. 'कबीर सिंह' ने देशभर से 275 करोड़ रुपए से ऊपर का बिज़नेस किया. जबकि ये कहानी पहले ही तेलुगु भाषा में बन चुकी थी. उसके बाद वांगा ने रणबीर कपूर को लेकर 'एनिमल' नाम की फिल्म बनाई. ये ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी. इस फिल्म को पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया गया. फिल्म ने देसी टिकट खिड़की से 550 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 900 करोड़ रुपए से ऊपर रहा. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदन्ना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने लीड रोल्स किए थे.
वीडियो: रणबीर की 'एनिमल' में शाहरुख खान को देखकर दिमाग घूम जाएगा