साल 1995 की बात है. राजस्थान में ‘करण अर्जुन’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी. टीम सुबह जल्दी शूटिंग शुरू कर देती. और पैकअप होने में देर रात होती. मेकर्स ने सेट का माहौल थोड़ा एंटरटेनिंग बनाने के लिए एक रात ब्रेक लिया. राजस्थान के फोक डांसर बुलाए गए. छोटी-सी पार्टी रखी गई. अपने आसपास डांस होता देख सलमान की भी इच्छा हुई. वो अपने को-स्टार शाहरुख के पास गए. कहा कि आजा साथ में डांस करते हैं. शाहरुख दिन भर की थकान में चूर थे. मना कर दिया. सलमान ज़िद पर अड़ गए. तू-तू मैं-मैं हुई. पार्टी रुक गई. सब उन दोनों को देख रहे थे.
सलमान खान ने शाहरुख खान पर ऐसा prank किया जो उन्हें ही महंगा पड़ गया
शाहरुख गिर पड़े. राकेश रोशन कांपने लगे. और सलमान खान अपनी गन चेक कर रहे थे.