The Lallantop

जब एक रोल के लिए राजपाल यादव के मुंह में जेल की मिट्टी घुस गई

फिल्म में राजपाल यादव ऐसे पिता बने थे, जो अपनी ही बेटियों के यौन शोषण का आरोपी था.

Advertisement
post-main-image
'अंडरट्रायल' नाम से बनी ये फिल्म असली घटना पर आधारित थी.

Guest in The Newsroom की ताज़ा किश्त के लिए Rajpal Yadav न्यूज़रूम में आए थे. अपने शुरुआती सफर, नाटक और सिनेमा पर बात की. बातचीत के एक सेगमेंट में राजपाल यादव को उनकी ज़िंदगी और फिल्मों से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाई गईं. उनके पीछे की कहानी जानने की. एक फोटो थी उनकी फिल्म Undertrial से. वो फिल्म, जहां उन्होंने ऐसे पिता का किरदार किया, जिस पर अपनी तीन बेटियों के यौन उत्पीड़न का आरोप था. उसे जेल में डाला गया. समाज और व्यवस्था ने हर मुमकिन किस्म की हिंसा की. फिर चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक. अंत में सामने आया कि वो हमेशा से बेकुसूर था. राजपाल ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से बताए. कैसे उन्होंने असली जेल में शूटिंग की. लिटरली मुंह में मिट्टी चली गई थी. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राजपाल बताते हैं कि जब उन्हें ‘अंडरट्रायल’ ऑफर हुई, तब वो ‘चुप चुप के’ शूट कर रहे थे. उन्होंने ‘अंडरट्रायल’ के डायरेक्टर अज़ीज़ खान से पूछा कि मुझे ऐसी फिल्म क्यों ऑफर कर रहे हैं. उस वक्त उनकी उम्र करीब 34 साल थी. ऊपर से बुजुर्ग पिता का रोल था. डायरेक्टर ने महमूद की फिल्म ‘कुंवारा बाप’ का उदाहरण दिया. कि कैसे उस फिल्म से लोगों ने मान लिया कि महमूद सिर्फ कॉमेडियन नहीं. उन्होंने आगे बताया,

ये रोल एक ऐसी जर्नी रही, जिसके लिए ठाणे जेल की मिट्टी मेरे मुंह में कई बार घुस गई थी. फिल्म के एक सीन में सब कैदी मिलकर मेरे किरदार को मारने लगते हैं. उस दौरान मिट्टी मुंह में चली जाती थी. जेल में दोपहर 12 बजे कैदियों को अंदर भेज दिया जाता था. हमें जेल में शूटिंग करने के लिए 12 से 3 बजे तक का टाइम मिलता था.

Advertisement
rajpal yadav
‘अंडरट्रायल’ के एक सीन में राजपाल यादव. 

राजपाल आगे बताते हैं कि इस रोल में कई बार कस के डंडे भी पड़े. कई लोगों ने बोला कि तुम ऐसी फिल्म करके अपना करियर दांव पर लगा रहे हो. ऐसी बातें सुनने के बावजूद राजपाल अपनी बात पर कायम रहे. उन्होंने फिल्म की और ये उनके पुख्ता कामों में जाकर शुमार हो गई. बता दें कि ‘अंडरट्रायल’ असगर हुसैन नाम के शख्स पर आधारित है. उन्हें अपनी तीन बेटियों के यौन शोषण के आरोप में जेल हुई थी. आगे वो बेगुनाह साबित हुए. राजपाल बताते हैं कि जेल से बाहर आने के बाद वो समाज से दूर चले गए और आज के समय में गुजरात के किसी जंगल में रह रहे हैं. राजपाल यादव का Guest in The Newsroom वाला एपिसोड आप नीचे देख सकते हैं: 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: राजपाल यादव ने राजनीतिक पार्टी क्यों बनाई? ढोल-2 फिल्म, शाहरुख-सलमान के साथ काम करने पर ये बताया

Advertisement
Advertisement