The Lallantop

रजनीकांत को 'तिरंगा' ऑफर हुई, उन्होंने राजकुमार से डरकर मना कर दिया

Tiranga के डायरेक्टर Mehul Kumar याद करते हैं कि Rajinikanth और Naseeruddin Shah ने Raaj Kumar की वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
'तिरंगा' को नाना पाटेकर के बिना अनाउंस किया गया था.

साल 1992 में Mehul Kumar की फिल्म Tiranga आई थी. लीड रोल में Raaj Kumar और Nana Patekar थे. समय के साथ इस फिल्म को ऑडियंस से खूब प्यार मिला. टीवी पर इतनी देखी गई कि डायलॉग रट गए. नई ऐज में मीम बने. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मेहुल ने ‘तिरंगा’ की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया. बॉलीवुड ठिकाना नाम के चैनल से बात करते हुए मेहुल ने बताया कि नाना पाटेकर वाले रोल के लिए पहले उन्होंने Rajinikanth को अप्रोच किया था. लेकिन राजकुमार से डरकर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मेहुल ने कहा,   

जब हमने 'तिरंगा' अनाउंस की थी तब पहले पन्ने पर राज साहब (राजकुमार) की फोटो थी. नाना तब फाइनल नहीं हुए थे. इसलिए दूसरे पन्ने पर एक पुलिस ऑफिसर की फोटो लगाई. तीसरे पन्ने पर फिल्म के यंग एक्टर्स थे. मुझे सब पूछते थे कि मेहुल भाई, ये दूसरा हीरो कौन है. उस टाइम पर कोई एक्टर वो रोल करने को तैयार नहीं था. मेरे दिमाग में रजनीकांत जी आए. मैंने चेन्नई जाकर उनको कहानी सुनाई. उनको कहानी भी बहुत अच्छी लगी. वो खुश हुए कि फिल्म में आपने मेरा ओरिजनल नाम इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि मुझे एक ही डर है और वो राज साहब हैं. उन्होंने कहा कि मैंने राज साहब के साथ पहले कोई फिल्म नहीं की, इस फिल्म के लिए आप मुझे माफ कर देना. फिर मैंने नसीर भाई (नसीरुद्दीन शाह) को कहानी सुनाई. उन्होंने भी इसी पॉइंट पर ना बोला. फिर हमारे पब्लिसिस्ट ने मुझसे कहा कि आप नाना को साइन कर सकते हो, उनके पास अभी कोई डेट नहीं है.     

Advertisement

मेहुल ने कहीं से नाना का नंबर निकाला. उन्हें फोन किया. नाना ने मना कर दिया. उनका कहना था कि वो कमर्शियल फिल्में नहीं करते. मेहुल ने जवाब दिया कि कमर्शियल फिल्म तुमको इंटरनेशनल मार्केट तक लेकर जा सकती है. नाना ने कहा कि आकर अपनी स्क्रिप्ट सुनाओ. 'तिरंगा' की कहानी उन्हें पसंद आ गई और उन्होंने फिल्म साइन कर ली. मेहुल के मुताबिक नाना ने एक शर्त रखी. उनका कहना था कि अगर राजकुमार ने दखल दिया तो वो सेट छोड़कर चले जाएंगे. मेहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. 

हालांकि नाना के मुताबिक उन्होंने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी थी. कुछ दिन पहले वो ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए थे. तब नाना ने बताया, 

नहीं ऐसा कुछ नहीं था. ये पूरी उल्टी बात है. उस वक्त सेट पर राज साहब हम लोगों को आदेश दिया करते थे. वो कहते थे, नाना ये-ये सीन है. मेहुल आएगा तो ये सारे सीन देख लेना और सही करवा देना. ऐसे ही मत करो. कुछ लिख के वो लाएगा तो कुछ भी मत शूट करो. चेक करके करो. फिर शूट करो.  

Advertisement

नाना ने बताया कि ‘तिरंगा’ की शूटिंग से पहले लोग कहते थे कि ये फिल्म कभी नहीं बनेगी. नाना और राजकुमार बिल्कुल विपरीत लोग हैं. नाना याद करते हैं कि सेट पर उनकी कोई अनबन नहीं हुई और पूरी फिल्म आराम से शूट हो गई थी. 
 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

Advertisement