The Lallantop

इमरान हाशमी के गाने पर विवाद हुआ, हिमेश रेशमिया ने सिंगर को आधी रात हड़का दिया!

मीडिया में हर तरफ छप गया कि हिमेश रेशमिया ने नए सिंगर का शोषण किया है.

Advertisement
post-main-image
ये सारा विवाद 'आशिक बनाया आपने' के गाने से शुरू हुआ था.

फिल्म Aashiq Banaya Aapne का गाना Aapki Kashish… महापॉपुलर हुआ. और इसने Himesh Reshammiya को रातोंरात स्टार बना दिया. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि इस गाने को हिमेश के साथ Krishna Beuraa ने भी गाया है. वो सिंगर जिसने बाद में Akshay Kumar स्टारर फिल्म Namastey London का सॉन्ग Main Jahan Rahoon भी गाया. हाल ही में यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने इस गाने पर हुई कन्ट्रोवर्सी पर बात की. उन्होंने कहा,

Advertisement

“उस गाने में कन्ट्रोवर्सी हो गई थी. ये गाना रिलीज़ हुआ और उसके तुरंत बाद मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए गोवा गया. वहां मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपके और कौन से गाने आ रहे हैं. मैंने बताया कि आशिक़ बनाया आपने का सॉन्ग आपकी कशिश आया है. मीडिया ने पूछा कि क्या ये हिमेश जी का गाना नहीं है? मैंने कहा कि उन्होंने कम्पोज़ किया है. गाया भी है. गाने में दो हीरो हैं, तो दो लोगों की आवाज़ें हैं. मगर मीडिया ने बात घुमा दी कि हिमेश रेशमिया ने नए सिंगर को एक्सप्लॉइट किया है. उसे क्रेडिट नहीं दिया.”

कृष्णा ने बताया कि उनके इस बयान के कुछ घंटों बाद ही उन्हें हिमेश का कॉल आया. इस बारे में कृष्णा ने कहा,

Advertisement

“फेस्टिवल के बाद मैं घर पहुंचा ही था और रात 11.30 बजे हिमेश जी का फोन आया. वो बोले मीडिया में हर जगह चल रहा है कि मैंने तुम्हें एक्सप्लॉइट किया है. मैंने कहा - सर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरा गाना है. मगर इसको उन्होंने तोड़-मरोड़ कर प्रेज़ेंट किया. फिर हिमेश जी को लगा कि मीडिया का काम ही ये है. सनसनी और मसाले के लिए वो ऐसा करते रहते हैं.”

इस गाने में ख़ुद की और हिमेश रेशमिया की लाइंस गाकर कृष्णा ने बताया कि इस गाने पर विवाद क्यों हुआ था. उन्होंने कहा,

 “गाने में दो बिल्कुल अलग आवाज़ें हैं. हिमेश का अपना अलग टेक्सचर है. इतना फर्क तो लोगों को समझ आना चाहिए कि गाने में दो आवाज़ें हैं. असल में उस वक्त इस गाने से हिमेश जी का गोल्डन एरा शुरू हो गया था. सिंगर के तौर पर वो फेमस हो गए थे. इसलिए मीडिया ने उनके नाम पर मसाला बना दिया. मगर हमारे बीच सुलह हो गई. फिर ‘नमस्ते लंदन’ आई. मैंने उसमें सॉन्ग ‘मैं जहां रहूं…’ गाया. फिर ‘वेलकम’ आई. इसका गाना था ‘इंशाअल्लाह…’. वो भी काफ़ी पॉपुलर हुआ. उसमें तीन-चार सिंगर थे. मैंने नाना पाटेकर जी वाला पार्ट गाया था.”

Advertisement

सॉन्ग ‘मैं जहां रहूं…’ के क्रेडिट्स से भी कृष्णा का नाम ग़ायब हो गया था. ज्यादातर लोग नहीं जानते कि राहत फ़तेह अली खान के साथ इसमें कृष्णा की आवाज़ भी है. ये गाना भी हिमेश रेशमिया ने कम्पोज़ किया था. मगर कृष्णा ने बताया कि ये एरोज़ की लापरवाही के चलते हुआ. बहरहाल, हिमेश रेशमिया इमरान हाशमी पर फिल्माए गए गाने से ओवरनाइट स्टार बने थे. एक वक्त पर सुपरहिट रहा ये कॉम्बिनेशन फिल्म 'G9 गनमास्टर' से कमबैक करने वाला है. ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें जेनेलिया डिसूज़ा और अपारशक्ति खुराना भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: हिमेश ने कॉन्सर्ट में काटा गदर! लोग कोल्डप्ले का नाम लेकर क्या कहने लगे?

Advertisement