SS Rajamouli और Mahesh Babu की SSMB29 का बजट कितना है? Shahrukh Khan स्टारर King के बारे में Arshad Warsi ने क्या अपडेट दिया है? Tiger Shroff की Baaghi 4 में सेंसर बोर्ड ने कितने कट लगवाए हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
SSMB29 को हिट करने के लिए राजामौली ने अपनाया 'बाहुबली' वाला फॉर्मूला!
राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा होगा.


# दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी राजामौली की SSMB29?
SS राजामौली की 'बाहुबली' सुपरहिट रही. दो हिस्सों में कहानी कहने के फॉर्मूले ने सेकेंड पार्ट की रीकॉल वैल्यू बढ़ा दी. अब ख़बर है कि राजामौली महेश बाबू वाली SSMB29 को भी इसी फॉर्मूला पर बना रहे हैं. फिलहाल इसकी शूटिंग केन्या में चल रही है. केन्या के पब्लिकेशन, दी स्टार ने कन्फर्म किया है कि ये फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज़ की जाएगी. इस अख़बार ने फिल्म का बजट भी रिवील किया है, जो 135 मिलियन डॉलर है. यानी 1190 करोड़ रुपये. अफ्रीका में हुए शूट का 95 फीसदी हिस्सा केन्या में फिल्माया गया है. अब बचे हुए कुछ सीन तंज़ानिया और यूगांडा में शूट होंगे. फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें महेश बाबू का किरदार पॉपुलर फिल्म 'इंडियाना जोन्स' से इंस्पायर्ड होगा. वो फिल्म में एक ऐसा रहस्य खोजते नज़र आएंगे, जो दुनिया बदल सकता है. वो रहस्य है संजीवनी बूटी. प्रियंका चोपड़ा फिल्म में हिस्टोरियन का रोल निभाएंगी. ये फिल्म मार्च 2027 में रिलीज़ होगी.
# 2027 में आएगी जेम्स गन की 'सुपरमैन 2'
डायरेक्टर जेम्स गन ने 'सुपरमैन' का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. इंस्टाग्राम पर सुपरमैन और लेक्स लूथर की कॉमिक बुक इमेज शेयर करते हुए जेम्स गन ने लिखा, "मैन ऑफ टुमॉरो. 9 जुलाई 2027 के दिन थिएटर्स में उतरेगी."
# शाहरुख की 'किंग' का पोलैंड शेड्यूल शुरू हुआ
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का पोलैंड शेड्यूल शुरू हो चुका है. अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पौलेंड में फिल्म के मेजर एक्शन सीन शूट होंगे. जल्द ही सुहाना और शाहरुख भी पोलैंड पहुंचेंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म क्रिसमस 2026 के आसपास रिलीज़ होगी.
# सेंसर बोर्ड ने 'बागी 4' के 23 सीन्स पर कैंची चलाई!
'बागी 4' को सेंसर बोर्ड ने A रेटिंग दी है. जबकि सर्टिफिकेशन प्रोसेस से पहले ही बोर्ड की एग्ज़ामिनिंग कमिटी ने फिल्म में 23 कट लगवाए थे. बावजूद इसके, फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक़ CBFC ने इसके 23 सीन्स से विजुअल्स हटवाए. गला काटने वाले सीन्स के साथ कुछ और वायलेंट विजुअल्स भी इनमें शामिल हैं. बोर्ड ने कुछ गालियां और कुछ डायलॉग भी म्यूट करवा दिए. ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# अनुराग कश्यप की 'निशानची' का ट्रेलर आया
अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल्स में हैं. मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# स्क्रीन पर लौटेगी विजय-रश्मिका की जोड़ी
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदन्ना छह साल बाद फिर से साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल सांकृत्यन 18वीं सदी में सेट एक पीरियड फिल्म बना रहे हैं. इसमें उन्होंने विजय और रश्मिका को लीड रोल में कास्ट किया है. हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड वोसलो भी फिल्म में ज़रूरी किरदार निभाएंगे.
वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 का टाइटल और कहानी सामने आ गई