The Lallantop

क्या हुआ जब पंजाबी ऐक्टर ने सलमान खान के कंधे पर हाथ रख दिया?

दिलजीत ने हाथ मिलाया और गिप्पी ने झप्पी ही पा ली!

Advertisement
post-main-image
'जीने मेरा दिल लुटेया' में दिलजीत और गिप्पी ग्रेवाल

सलमान खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं, जिनको जनता ने अथाह प्यार दिया. उनके हेयर स्टाइल से लेकर डांस स्टेप्स को लोगों ने फॉलो किया. उनकी एक झलक देखने के लिए जनता बेताब रहती है. सोचिए वो खुद मिलने बुलाएं तो क्या ही बात हो. चलिए इसी बात पर एक किस्सा सुनाते हैं. ये किस्सा हमें सुनाया लल्लनटॉप इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर और फिल्म स्टार गिप्पी ग्रेवाल ने.

Advertisement

गिप्पी ग्रेवाल पंजाब का बड़ा नाम हैं. पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके नाम की तूती बोलती है. पर ये उस दौर की बात है, जब वो इतने फेमस नहीं हुए थे. उस समय तक उनकी किसी बॉलीवुड ऐक्टर से खास जान-पहचान भी नहीं थी. सलमान की ‘रेडी’ नहीं आई थी. माने वही कोई 2010-11 के आसपास की बात है. दिलजीत दोसांझ और गिप्पी की मुंबई में शूटिंग चल रही थी. उनकी फ़िल्म 'जीने मेरा दिल लुटेया' का प्रमोशनल सॉन्ग शूट हो रहा था. दोनों को पता चला कि यहीं पास में सलमान खान भी शूट कर रहे हैं. 

दिलजीत ने गिप्पी से कहा: पाजी चलें, मिलकर आते हैं. गिप्पी को लग रहा था, उन्हें कौन अंदर जाने देगा. इसी बीच उन्हें एक बात याद आई. दरअसल उनकी फ़िल्म के प्रोड्यूसर साहब उनसे कहा करते थे, वो सलमान को बहुत अच्छे से जानते हैं. उनका रिलेशन सलमान के साथ बढ़िया है. गिप्पी को लगा यही मौका है आज़माने का. दिलजीत और गिप्पी प्रोड्यूसर के पास पहुंचे. सलमान से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने फोन घुमाया. फोन करने के पांच मिनट के भीतर दो आदमी आ गए. उन लोगों को सलमान खान ने भेजा था. ये गिप्पी और दिलजीत के लिए बुलावा था. दोनों अचंभे में पड़ गए कि इतनी जल्दी मिलने बुला लिया. दिलजीत, गिप्पी और प्रोड्यूसर के भाई सलमान के सेट पर पहुंच गए. उस समय 'रेडी' फ़िल्म के गाने 'कैरेक्टर ढीला है...' की शूटिंग चल रही थी.

Advertisement

दिलजीत ने सलमान से हाथ मिलाया और गिप्पी ने झप्पी ही पा ली. अब मसला ये था कि उस समय दोनों जन सिर्फ़ पंजाबी ही बोलते थे. हिंदी बिल्कुल नहीं बोलते थे. वो सोच रहे थे बात क्या करें? बहरहाल, जो बोला सलमान ने ही बोला. बोले: आपके पंजाबी गाने बहुत अच्छे हैं. हमारी हिंदी फिल्मों में भी आ गए हैं. बातचीत हुई. गिप्पी और दिलजीत ने फ़ोटो खिंचाने की मंशा जताई. दोनों जिस फ़ोटोग्राफर को लेकर गए थे, अंदर आ ही नहीं पाया. मोबाइल भी उस समय इतने अच्छे नहीं थे. सेल्फ़ी का ऑप्शन नहीं था. पहले दिलजीत ने गिप्पी की सलमान के साथ तस्वीर ली, फिर गिप्पी ने दिलजीत की. फ़ोटो खिंचाते वक़्त गिप्पी ने सलमान के कंधे पर हाथ रख दिया. दिलजीत कैमरे के पीछे से मना कर रहे थे. भाई रहने दो नहीं तो मामला उल्टा हो जाएगा. पर गिप्पी तो गिप्पी, उसी मुद्रा में फोटो खिंचवा ली. उनका एक सपना पूरा हुआ. सलमान ने उन्हें अच्छे से अटेंड किया. 

मैटिनी शो: जब सिक्योरिटी गार्ड रहते गिप्पी ग्रेवाल ने ऐसा गाना गाया कि सुपर-डुपर हिट हो गया

Advertisement
Advertisement