The Lallantop

जब बादशाह पहली बार शाहरुख और सलमान से इकट्ठे मिले

Badshah ने बताया कि उन्होंने Shah Rukh Khan से क्या सीखा.

post-main-image
बादशाह के एल्बम के लिए शाहरुख खान ने वॉयस-ओवर भी दिया था.

हाल ही में Badshah ‘द लल्लनटॉप’ के साप्ताहिक प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उन्होंने अपने करियर, लाइफ और स्टारडम पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने वो वाकया बताया जब वो पहली बार सलमान और शाहरुख से इकट्ठे मिले थे. बादशाह से पूछा गया कि शाहरुख से पहली बार कहां मिले थे. उन्होंने बताया,    

उन्होंने मुझे ‘ज़ीरो’ फिल्म के एक गाने के लिए बुलाया था. जब मैं सबसे पहली बार उनसे मिला था, तब शाहरुख सर और सलमान सर इकट्ठे थे. एक अवॉर्ड शो हो रहा था, उसके बैकस्टेज में ये दोनों थे. उन्होंने मुझे बुलाया और तब मैं उन दोनों से पहली बार मिला था. फिर शाहरुख सर ने मुझे ‘मन्नत’ बुलाया. तब उनसे बहुत बातें हुई. मैंने उनको बहुत सुना, उनके विचार, उनकी बातें. तब मैं आर्यन से भी मिला. अब आर्यन मेरा काफी अच्छा दोस्त है. शाहरुख खुलकर सोचते हैं. बंद होकर नहीं सोचते और बहुत हम्बल हैं. जो ना है वो ना है. जो पता है वो पता है, और जो नहीं पता वो नहीं पता. जो नहीं पता वो सीखते हैं और जो पता है वो बता देते हैं. और उनकी सोच पर कोई लिमिट नहीं. उनको रात पसंद है, दिन नहीं.

बादशाह ने आगे आर्यन पर बात की. बताया कि वो एक सीरीज़ बना रहे हैं और उसमें बादशाह ने भी छोटा-सा रोल किया है. बता दें कि आर्यन की सीरीज़ का नाम ‘स्टारडम’ बताया जा रहा है. ये एक ऐसे लड़के की कहानी है जो फिल्म दुनिया में बाहर से आया और फिर उस पर राज किया. कुछ जगह पढ़ने को मिलता है कि ये शाहरुख के सफर से प्रेरित है. लीड रोल में लक्ष्य ललवानी हैं. उसके अलावा कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर, करण जोहयार और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स ने भी सीरीज़ में कैमियो किया है. हालांकि मेकर्स ने इसे अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.         
 

वीडियो: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब