The Lallantop

सेंसर बोर्ड ने जिस 'धड़क 2' को फंसाये रखा, अब उसका सुन्न कर देने वाला ट्रेलर आया है!

'धड़क 2' में सेंसर बोर्ड ने 16 कट्स लगवाए, उसके बाद रिलीज़ के लिए तैयार हुए.

Advertisement
post-main-image
‘धड़क 2’ तमिल फिल्म 'पेरियेरम पेरुमाल' का ऑफिशियल रीमेक है.

सेंसर बोर्ड से हुई माथापच्ची के बाद Dhadak 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो है. Shazia Iqbal के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है. लेकिन ये कोई आम लव स्टोरी नहीं, यहां प्रेमियों का असली दुश्मन जातिवाद है. 

Advertisement

'धड़क 2' साल 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल जरूर है. पर सिवाय नाम के इसमें लगभग सब कुछ अलग है. करीब 3 मिनट 3 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में दो लॉ स्टूडेंट्स की कहानी बताई गई है. सिद्धांत और तृप्ति के किरदार समाज के अलग-अलग तबकों से आते हैं. सिद्धांत जातिवाद की मार झेल रहे एक ऐसे लड़के का रोल कर रहे हैं, जो आरक्षण के जरिए लॉ कॉलेज में एडमिशन लेता है. वहां उसकी मुलाकात तृप्ति के किरदार से होती है, जो कथित ऊंची जाति से है. कॉलेज की मेल-मुलाकात से दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. मगर उनके इस प्यार को कॉलेज से लेकर घर-परिवार तक लोगों की नफरत का सामना करना पड़ता है. इसके बाद क्या कुछ होता है, यही 'धड़क 2' की कहानी है.

फिल्म का ट्रेलर देखते वक्त कुछ हल्के-फुल्के मोमेंट्स भी आते हैं. तृप्ति और सिद्धांत के प्यार को पनपते हुए भी दिखाया जाता है. मगर धीरे-धीरे इसका माहौल काफी सीरियस हो जाता है. रोमांटिक डायलॉग्स की जगह सोशल कमेंट्री ले लेती है. इन सबके बीच एक बात जो सबसे अधिक गौर करने वाली है. वो ये कि दोनों लीड एक्टर्स को स्क्रीन पर अपना पूरा समय मिलता है. तृप्ति को दोबारा ऐसे रोल में देखना, जहां उनकी एक्टिंग को एक्सपलोर किया गया हो, एक अच्छा अनुभव है. 

Advertisement

जहां तक फिल्म की बात है, 'धड़क' की तरह ये भी एक रीमेक है. 'धड़क' जहां मराठी फिल्म 'सैराट' का हिन्दी रीमेक थी. वहीं ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म 'पेरियेरम पेरुमाल' का ऑफिशियल रीमेक है. ये फिल्म नवंबर 2024 में ही रिलीज होने वाली थी. मगर सेंसर बोर्ड से हुई खींचातानी के कारण इसकी रिलीज टलती गई. फिल्म में 16 कट्स लगवाए गए, जिसके बाद अब ये 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां तक स्टारकास्ट की बात है, सिद्धांत और तृप्ति के अलावा इसमें आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला और दीक्षा जोशी भी काम कर रहे हैं. 

वीडियो: 'धड़क 2' की कहानी पता चल गई!

Advertisement
Advertisement