India-Pakistan Tension के बीच Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आया है. लोग कई तरह की दलीलें देकर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं. आमिर खान को उनकी तुर्की की यात्रा के लिए ट्रोल कर रहे हैं. मगर एक वक्त ऐसा भी था कि आमिर ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज़ करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि अगर पाकिस्तान में भारत का राष्ट्रगान नहीं बज सकता या भारत का झंडा नहीं दिखाया जा सकता, तो उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी. कौन सी थी ये फिल्म, क्या थी पाकिस्तान की शर्तें, आइए जानते हैं.
''भारत का राष्ट्रगान नहीं बजेगा, तो मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी''
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने की बात हो रही है. मगर एक टाइम ऐसा भी था जब आमिर ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज़ करने से मना कर दिया था.
.webp?width=360)
साल 2016 में आमिर खान की फिल्म आई थी 'दंगल'. जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर को इतना पसंद किया गया कि मेकर्स ने इसे पूरी दुनिया में रिलीज़ करने का फैसला कर लिया. पाकिस्तान में भी इस फिल्म को रिलीज़ किया जाना था. मगर पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की तरफ से 'दंगल' की रिलीज़ को लेकर कुछ शर्ते रखी गईं. जिन्हें आमिर खान ने मानने से मना कर दिया.
बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने तय किया कि वो पाकिस्तान में 'दंगल' को रिलीज़ नहीं करेंगे. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड चाहता था कि फिल्म से वो सारे सीन्स हटा दिए जाएं, जहां-जहां भारत का झंडा दिख रहा हो. इसके अलावा उस सीन को भी हटा दिया जाए जिसमें भारत का राष्ट्रगान बजता है.
मगर आमिर खान को लगा कि 'दंगल' एक स्पोर्ट्स फिल्म है. जिसमें पाकिस्तान का कोई ज़िक्र भी नहीं है. ऐसे में ये सारे सीन्स फिल्म से हटाने का कोई सेंस नहीं बनता. इसलिए उन्होंने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की शर्त नहीं मानी. और 'दंगल' पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पाई.
ख़ैर, 'दंगल' 70 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म थी. जिसने देश और दुनिया से करीब दो हज़ार करोड़ रुपये की कमाई की थी. मगर आमिर को जब ये फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था. एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया था कि जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई, तो उन्हें लगा कि शाहरुख खान और सलमान खान ने जान बूझकर इस फिल्म का ऑफ़र उनके पास भिजवाया है. क्योंकि वो आमिर को इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते हैं. आमिर ने बताया था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्हें एक 55 साल के अधेड़ आदमी का रोल ऑफर हुआ है. जो दो बेटियों का बाप है.
ख़ैर, फिर आमिर ने फिल्म के लिए हां कहा. पिक्चर बनी और बाकी सब इतिहास हो गया. आज तक कोई भी भारतीय फिल्म 2000 करोड़ रुपए नहीं कमा सकी है. 'बाहुबली 2' और 'पुष्पा 2' ही वो फिल्में हैं, जो 1800 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ इसके आसपास भी फटक नहीं पाईं. अब 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को आने वाली है. देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
वीडियो: आमिर खान उन लोगों के साथ मायथोलॉजी फिल्म बनाएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया