The Lallantop

''वेलकम के लिए अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले''

''मेरी एक टांग नकली है...'' फेम एक्टर मुश्ताक खान ने बताया इंडस्ट्री में स्टार्स और छोटे एक्टर्स को कैसे ट्रीट किया जाता है.

Advertisement
post-main-image
मुश्ताक खान सलमान खान की 'वॉन्टेड' में भी नज़र आ चुके हैं.

मुश्ताक खान. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर. साल 1980 से फिल्मों में एक्टिव हैं. कई किरदार ऐसे निभाएं जिनकी चर्चा होती रहती है. 'वेलकम' में उदय शेट्टी की गैंग के मेंबर बने बल्लू का निभाया रोल यादगार है. मगर मुश्ताक ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए अक्षय के स्टाफ मेंबर्स से भी कम फीस दी गई थी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'गदर' में सनी देओल के पाकिस्तानी दोस्त बने गुल खान यानी मुश्ताक ने बॉलीवुड में फीस को लेकर बात की. एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में वेतन असमानता बहुत ज़्यादा है. उन्होंने बताया कि 'वेलकम' के लिए मुश्ताक को अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस दी गई थी.

मुश्ताक ने बताया,

Advertisement

''अक्षय कुमार का जो स्टाफ है ना हमें उससे भी कम फीस मिली थी हमें. ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमारी फिल्मों में एक स्टार को लेकर जो पैसा खर्च होता है, वो होता है. हम तो अकेले चले जाते हैं. दुबई में हम लोग जिस होटल में थे उसी में स्टार्स का स्टाफ होता था. मगर बहुत सारे मेकर्स ऐसे भी हैं जो इस भेद-भाव को खत्म भी कर रहे हैं.''

मुश्ताक ने इसी पॉडकास्ट में ये भी बताया कि वो 'स्त्री 2' में नज़र आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'वेलकम टू द जंगल' में बल्लू के किरदार में दिखाई देंगे तो बोले,

''उस फिल्म में उदय (नाना पाटेकर) नहीं है, मजनूं (अनिल कपूर) नहीं हैं तो इसलिए मैं नहीं हूं. तो इस फिल्म का पूरा का पूरा सेटअप ही नहीं है तो हम लोग भी नहीं हैं.''

Advertisement

बल्लू के कैरेक्टर पर भी उन्होंने बात की. कहा,

''मेरी एक टांग नकली है वाला पूरा इनपुट डायरेक्टर अनीस बज़्मी का था. हॉकी के अलावा दूसरे किसी और खेल को इसलिए नहीं रखा गया क्योंकि फिर उदय शेट्टी टांग कैसे तोड़ेगा. वो बोलता है ना कि एक दिन मेरे मुंह से उदय भाई के लिए कुछ गलत निकल गया तो मेरी ही हॉकी स्टिक से मेरी टांग तोड़ दी. तो फुटबॉल से तो नहीं तोड़ सकते. या तो हॉकी के करेंगे या बैट से.''

इसके अलावा भी मुश्ताक ने आमिर खान और शाहरुख के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस पर बात की. राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन पर भी बात की. साथ ही बताया कि वो आने वाले किन-किन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है. मुश्ताक का स्पेशल इंटरव्यू हमने भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: वेलकम 3 में अनिल कपूर, नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त, अरशद वारसी होंगे

Advertisement