The Lallantop

"वॉर 2 और कुली इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी वीकेंड देंगी"

'वॉर 2' और 'कुली' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से हैं.

Advertisement
post-main-image
ये दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं.

War 2 और Coolie के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शंस क्या हैं? क्या Kalki 2, Kamal Haasan की आखिरी फिल्म होगी? Shahrukh Khan के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

# "वॉर 2 और ‘कुली’ नया इतिहास रच देंगी"

रिलीज़ से पहले ही 'वॉर 2' और 'कुली' का ज़बरदस्त बज़ बना हुआ है. कौन सी फिल्म क्या कमाल करेगी, इस बारे में फिल्म एग्ज़ीबिटर्स अक्षय राठी और विशेक चौहान ने दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात की. उनका कहना है कि ये दोनों फिल्में प्रदर्शित करने वाले सिनेमाहॉल सोल्डआउट रहेंगे. चौहान ने कहा, "वॉर 2' के लिए तीन चीजें कारगर साबित होंगी. दो फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टारर्स की मौजूदगी. YRF का स्पाय यूनिवर्स टैग और इंडिपेंडेंस-डे वीकेंड. वहीं 'कुली' के लिए रजनीकांत और लोकेश कनगराज का कॉम्बिनेशन काम कर रहा है. यूएस में फिल्म की एडवांस बुकिंग 'जेलर' से भी ज्यादा हुई है. मेरे हिसाब से 14 अगस्त भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस वीकेंड साबित होगा."

Advertisement

# क्या शाहरुख को हार्ट अटैक आया था?

पिछले दिनों 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान के चोटिल होने की ख़बर आई. इलाज के लिए वो अमेरिका गए. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख को हार्ट अटैक आया था. इसीलिए उन्हें तुरंत अमेरिका ले जाया गया. मगर सियासत डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. बाकी सारी बातें सिर्फ अफवाहें हैं.

# सोर्किन की 'दी सोशल नेटवर्क' का सीक्वल आएगा

Advertisement

एरन सोर्किन की फिल्म 'दी सोशल नेटवर्क' का सीक्वल बनने जा रहा है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक ये फिल्म आर्टिकल सीरीज़ 'दी फेसबुक फाइल्स' पर बेस्ड होगी. ये सीरीज़ वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्टर जेफ़ हॉरविट्ज़ ने लिखी है. फिल्म में लीड रोल के लिए माइकी मैडीसन और जेरेमी एलेन व्हाइट को अप्रोच किया गया है.

# 'निशानची' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

एमजीएम स्टूडियोज़ ने अनुराग कश्यप की 'निशानची' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है. ये क्राइम ड्रामा फिल्म दो भाइयों की कहानी है, जो देखने में बिल्कुल एक से हैं, मगर उनके रास्ते अलग हैं. इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

# कमल हासन की आखिरी फिल्म 'कल्कि 2' होगी?

कमल हासन की पिछली फिल्म 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस सेटबैक के बाद ख़बरें हैं क‍ि कमल हासन अब सिर्फ खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्में करेंगे. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि वो 'कल्कि 2898 AD 2' के लिए कमिट कर चुके हैं. इसलिए ये फिल्म वो करेंगे. मगर इसके बाद कमल हासन किसी और प्रोडक्शन हाउस की फिल्में नहीं करेंगे.

# 'स्टोरी ऑफ अ रिबेल' का पहला पोस्टर आया

कन्नड़ा एक्टर ऋषभ शेट्टी की तेलुगु डेब्यू फिल्म 'स्टोरी ऑफ अ रिबेल' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है. ये हिस्टॉरिकल एक्शन ड्रामा है. ये 18वीं सदी के भारत की कहानी दिखाएगी. इसे अश्विन गंगाराजू ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: 'वॉर 2' बनाम 'कुली': ज़बरदस्त टकराव तय, फिलहाल रेस में आगे है ऋतिक की फिल्म

Advertisement