The Lallantop

"35 लाख का कॉन्ट्रैक्ट हाथ में था, फिर भी टीवी छोड़ दिया" - विक्रांत मैस्सी

Vikrant Massey ने बताया उन्होंने टीवी से बहुत पैसा कमाया. 24 साल की उम्र में घर ले लिया. टीवी छोड़ने के बाद गर्लफ्रेंड देती थीं पॉकेट मनी.

post-main-image
टीवी शोज़ के दिनों में विक्रांत. विक्रांत ने बताया कि उन्हें सिर्फ 'बालिका वधू' में काम करने में मज़ा आता था.

12th Fail की सफलता के बाद से Vikrant Massey का नाम सबकी ज़ुबान पर चढ़ गया है. हाल ही में विक्रांत ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे टीवी में बहुत सारा पैसा कमाने के बावजूद वो संतुष्ट महसूस नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्होंने 35 लाख रुपए महीने का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया. फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगे. इस दौरान उनकी प्रेमिका शीतल उन्हें पॉकेट मनी दिया करती थीं. ताकि विक्रांत जाकर फिल्मों के लिए ऑडिशन कर सकें.

विक्रांत मैस्सी ने '12th फेल' में IPS मनोज कुमार शर्मा का रोल किया है. मगर ये फिल्म मनोज के IPS बनने से पहले की यात्रा दिखाती है. विक्रांत के काम की चहुंओर तारीफ हो रही है. हाल ही में विक्रांत ने यूट्बर समदीश भाटिया को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर टीवी छोड़ दिया था. क्योंकि उन्हें वो काम करके रात को नींद नहीं आती थी. विक्रांत कहते हैं-

"टीवी में बहुत पैसा कमा लिया. मतलब 24 की उम्र में पहला घर खरीद लिया. मैं बहुत पैसा कमा रहा था. एक 24 साल के लड़के लिए 35 लाख रुपए महीना बहुत होता है. एक ऐसे लड़के लिए जिसके घर में 15 दिन पापा की सैलरी चलती थी. 16वें दिन से जुगाड़ करके काम चलाना शुरू हो जाता था. मैंने वहां जाकर टीवी छोड़ दिया. 35 लाख रुपए महीने का कॉन्ट्रैक्ट था मेरे हाथ में. पैसे से नींद तो नहीं आ रही थी. सोचा अब अच्छा काम करके सुकून ढूंढने की कोशिश करेंगे. तो ऐसे मेरा फिल्मों का सफर शुरू हुआ."  

इसी इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि उन्होंने टीवी इसलिए छोड़ा क्योंकि बहुत सारी चीज़ें बार-बार हो रही थीं. सबलोग एक ही तरह का काम कर रहे थे. चाहे कोई भी फील्ड हो, जब एक चीज़ काम कर जाती है, तो सब लोग वही दोहराने की कोशिश करने लगते हैं. बकौल विक्रांत, टीवी पर अगर मिसोजिनिस्टिक कॉन्टेंट चल गया, जिसमें बहू पर होने वाला अत्याचार भी शामिल था. लोग भी वो भी बनाते थे, क्योंकि उससे टीआरपी आती थी. विक्रांत कहते हैं-

"टीवी पर बहुत सारी इरिटेटिंग चीज़ें होती थीं. जैसे कहानियों से जुड़ा फैसला MBA लोग लेते थे. वो कहते, 'हमारी इंटरनल रिसर्च के मुताबिक इसी तरह के एपिसोड बनाइए. रेटिंग के लिए.' उन्होंने 'इंटरनल रिसर्च' बोलकर-बोलकर हमें बहुत बेवकूफ बनाया. और वो लोग 'महा-एपिसोड' बनाने के लिए भी कहते थे, जो कि एक घंटे का एपिसोड होता था. एक पॉइंट के बाद मैं उनसे लड़ गया और कहा कि मैं ये नहीं करूंगा." 

विक्रांत को ये भी लगता था कि उनके भीतर जितना टैलेंट है, उसे सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि 'बालिका वधू' में उनका कैमियो था. इसलिए इस शो के लिए उनका सिर्फ दो महीने का कॉन्ट्रैक्ट था. मगर लोगों को वो इतना पसंद आया कि उनका रोल दो साल तक चल गया. विक्रांत वो शो इसलिए करते रहे क्योंकि उन्हें उस कॉन्टेंट में यकीन था. मगर दूसरे शोज़ में उन्हें कुछ खास मज़ा नहीं आया. इसलिए उन्होंने टीवी से दूर होने का फैसला किया.

विक्रांत के करियर की पहली फिल्म थी 'लूटेरा'. आगे उन्होंने 'दिल धड़कने दो', 'अ डेथ इन द गंज', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'छपाक', 'कारगो' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो 'मिर्ज़ापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रहे. मगर उनके लिए ब्रेक आउट फिल्म साबित हुई '12th फेल'. विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्टेड ये फिल्म अनुराग पाठक की इसी नाम की किताब पर आधारित थी. इस फिल्म को खूब वाहवाही मिली. '12th फेल' को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.