The Lallantop

'क्रैक' फ्लॉप हुई, कर्ज़ा चुकाने के लिए विद्युत ने सर्कस जॉइन कर लिया?

Vidyut Jammwal ने बताया, Crakk की वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ. रिलीज़ के बाद वो एक फ्रेंच सर्कस से जुड़ गए. फिर तीन महीने में सारा बकाया पैसा चुका दिया.

Advertisement
post-main-image
'क्रैक' फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस में विद्युत जामवाल.

Vidyut Jammwal की पिछली रिलीज़ फिल्म थी  Crakk. जो बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई. पिक्चर इतनी बुरी तरह पिटी की विद्युत जामवाल की जेब पूरी तरह से खाली हो गई. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ओवरऑल 20 करोड़ का बिज़नेस भी नहीं कर सकी. जिस वजह से को-प्रोड्यूसर होने के नाते विद्युत को तगड़ा नुकसान हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्युत ने बताया कि पिक्चर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक सर्कस जॉइन कर लिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ज़ूम डॉट  कॉम को दिए इंटरव्यू में विद्युत ने कहा,

'' 'क्रैक' की वजह से मुझे बहुत नुकसान हुआ. मैंने वो फिल्म प्रोड्यूस की थी. हमने उम्मीद की थी कि पिक्चर चलेगी. मगर हमारी उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी. इसकी वजह से मुझे पैसों का बहुत नुकसान हुआ. बहुत ज़्यादा. मगर मेरे लिए सबसे ज़रूरी ये था कि मैं इससे बाहर कैसे निकलूंगा. इससे डील कैसे करूंगा.''

Advertisement

विद्युत ने कहा,

''मुझे उस वक्त कई लोगों ने सलाह दी. वो जिन्हें पहले कभी पैसों का नुकसान हुआ था या जो मेरे दोस्त थे. सभी ने मुझे सलाह दी. हालांकि 'क्रैक' की रिलीज़ के बाद मैंने एक फ्रेंच सर्कस जॉइन कर लिया. मैंने 14 दिनों तक ऐसे लोगों के साथ समय बिताया जिन्हें मैं समझता था. जो मेरी तरह चीज़ें कर सकते थे. मैं उन लोगों की बहुत इज्ज़त करता हूं.''

विद्युत आगे कहते हैं,

Advertisement

''इसके बाद जब मैं मुंबई वापिस आया तब सारी चीज़ें शांत हो गई थीं. लोगों ने मुझे सलाह देना बंद कर दिया था. मैं वापस आकर बैठा और सोचा कि ठीक है, मैंने इतने करोड़ खो दिए हैं. अब मुझे अपना कर्ज़ा चुकाना था. आप यकीन नहीं करेंगे मगर मैंने तीन महीने के अंदर अपना सारा कर्ज़ा चुका दिया. लोग मुझसे पूछते हैं कि कैसे किया. मैं खुद भी नहीं जानता. ये बस चमत्कार जैसा था. मैंने इन तीन महीनों में बहुत काम किया. ये सोचकर किया कि मुझे इतने लोगों का पैसा चुकाना है. बस सबकुछ इसके बाद आसान हो गया. मैंने बस खुद को समय दिया और दिमाग ठंडा करके सॉल्यूशन ढूंढने की कोशिश की.''

विद्युत ने ये भी कहा कि 'क्रैक' से उन्हें नुकसान भले ही हुआ हो मगर एक चीज़ जो उन्होंने सीखी वो ये कि चाहे जितनी मुश्किल क्यों ना हो सारी मुश्किलों का हल हो जाता है. सारी समस्याएं कभी ना कभी खत्म हो ही जाती हैं. ख़ैर, 'क्रैक' फिल्म की बात करें तो इसमें विद्युत के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, एमी जैकसन, नोरा फतेही, जैमी लीवर जैसे कलाकार थे. फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपए का था. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है विद्युत जामवाल की नई फिल्म Crakk?

Advertisement