The Lallantop

रणबीर की 'धूम 4' में ये रोल निभाएंगे विकी कौशल, स्पाय यूनिवर्स में होगी एंट्री?

YRF की Ranbir Kapoor वाली Dhoom 4 से Vicky Kaushal जुड़े. Abhishek Bachchan का पत्ता साफ?

Advertisement
post-main-image
सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल से धूम 4 फ्लोर पर आ सकती है.

बहुत दिनों से ये खबरें चल रही हैं कि YRF वाले Ranbir Kapoor के साथ अपनी Dhoom फिल्म की फ्रेंचाइज़ को रीवाइव करना चाहते हैं. Sahrukh Khan, Salman Khan की Pathaan और  Tiger 3 की कामयाबी के बाद बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा, रणबीर के साथ Dhoom 4 लेकर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म का स्पाय यूनिवर्स से कोई लेना-देना नहीं. अब खबर ये आ रही है कि रणबीर की इस जबराट मार-धाड़ वाली पिक्चर से Vicky Kaushal भी जुड़ेंगे. वो मूवी में एक बहुत ज़रूरी रोल निभाने वाले हैं.

Advertisement

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साल 2026 से 'धूम ' पर काम चालू हो जाएगा. अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक विकी कौशल ने हाल ही में आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की है. इस मीटिंग के पीछे दो एक्साइटिंग रोल्स हो सकते हैं. पहला प्रोजेक्ट ये कि विकी के साथ यशराज फिल्म्स एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाएगा. जो स्पाय यूनिवर्स का ही हिस्सा होगी.

दूसरा प्रोजेक्ट ये कि विकी, रणबीर की 'धूम 4' का ही हिस्सा हो सकते हैं. वो अपकमिंग फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभा सकते हैं. सोर्स के हवाले से पीपिंगमून ने बताया कि बहुत संभावना है विकी कौशल को एसीपी जय दीक्षित का रोल दिया जाए. जो धूम की बाकी फिल्मों में अभिषेक बच्चन ने निभाया था. अगर ऐसा हुआ तो विकी कौशल धूम फ्रेंचाइज़ की आने वाली फिल्मों में अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर सकते हैं.

Advertisement

इसकी संभावना इसलिए भी ज़्यादा है कि आदित्य चोपड़ा अब फ्रेश चेहरे के साथ 'धूम' फ्रेंचाईज़ की शुरुआत करना चाहते हैं. विकी कौशल को स्पाय यूनिवर्स में लाने से पहले मेकर्स उनके किरदार को 'धूम 4' से इंट्रड्यूस करना चाहते हैं. इसलिए वो 'धूम 4' में उनके पुलिस वाले के रोल के साथ ही आगे उनके साथ एक स्टैंड अलोन फिल्म बना सकते हैं. हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

वैसे खबर ये है कि ये प्रोजेक्ट अभी भी बहुत शुरुआती स्टेज पर है. टीम अभी आलिया भट्ट और शारवरी वाघ वाली अल्फा की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं. स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' से भी मेकर्स को कतई गहरी उम्मीद है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड और स्पाय यूनिवर्स में डेब्यू करने जा रहे हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्श में बनी इस पिक्चर में कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी.

विकी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ऑलरेडी रणबीर कपूर के साथ 'लव एंड वॉर' में नज़र आएंगे. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली इस पिक्चर में आलिया भट्ट भी होंगी. इसके अलावा विकी की 'छावा' भी रिलीज़ के लिए तैयार है. इसकी नई रिलीज़ डेट अनाउंट होनी है. उधर 'धूम 4' की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि प्रोडक्शन टीम फिल्म के लिए दो फीमेल लीड और एक विलेन लॉक करने की कोशिश कर रही है. फिल्म में विलन के रोल के लिए साउथ के एक्टर्स को कंसिडर किया जा रहा है.

Advertisement

ख़ैर, बताते चलें 'धूम 3' का धूम की पिछली फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं होगा. मेकर्स इस फिल्म के ज़रिए धूम यूनिवर्स को फिर से शुरू करने जा रहे हैं. यही वजह है कि पिछली फिल्मों से कोई भी एक्टर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. 

वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement