दुबई में International Indian Film Academy Awards (IIFA) की शुरुआत हो चुकी है. ये इवेंट 26 और 27 मई की तारीख के लिए ऑर्गनाइज़ किया गया. वहां से एक वीडियो आया जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग अपने हिसाब से निष्कर्ष निकाल रहे हैं. वीडियो में दिखा कि Salman Khan की सिक्योरिटी टीम ने Vicky Kaushal को किनारे करने की कोशिश की. विकी सलमान से कुछ कहते दिख रहे हैं. लेकिन सलमान उनकी बात का जवाब नहीं दे पाए. बताया जा रहा है कि सलमान को प्रेस कॉन्रेंalस के लिए ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर हर तरफ चल रहा था कि सलमान की टीम ने विकी के साथ जानबूझकर ऐसा बर्ताव किया. उन्हें धक्का दिया. सारे अनुमान और अफवाहों के बाद अब विकी कौशल ने खुद उसके पीछे की कहानी बता दी है.
वायरल वीडियो की पूरी कहानी विकी कौशल ने बता दी, बॉडीगार्ड पर ये बोले
विकी फैन्स से बात कर रहे थे. तभी सलमान के बॉडीगार्ड ने किनारे कर दिया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement