The Lallantop

वीर पहाड़िया पर जोक मारने वाले कॉमेडियन को फैन्स ने पीटा, एक्टर ने पोस्ट करके क्या बताया?

Comedian Pranit More ने अपने शो में Sky Force वाले Veer Pahariya पर जोक मारा था, जिसके बाद उन पर 10-12 लोगों ने अटैक कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
वीर पहाड़िया ने इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करके ये कहा है.

Veer Pahariya ने Sky Force से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. Akshay Kumar की इस पिक्चर को जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल गया. पहली ही फिल्म से वीर ने अपने कट्टर फैन्स भी बना लिए हैं. तभी तो उन पर जोक मारने वाले कॉमेडियन Pranit More को वीर के फैन्स ने पीट दिया. इस घटना से खुद वीर भी हैरान-परेशान से हैं. इसके लिए उन्होनें पब्लिकली माफी भी मांगी है. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं-

Advertisement

दरअसल, हुआ ये कि प्रणीत मोरे महाराष्ट्र के सोलापुर में अपना एक कॉमेडी शो कर रहे थे. इसी शो में उन्होंने वीर पहाड़िया पर भी जोक मारा. जब अपना शो खत्म कर चुके तो 10 से 12 लोगों ने प्रणीत पर अटैक कर दिया. उनके साथ मार-पीट हुई. इस घटना के बारे में प्रणीत की टीम ने उनसे इंस्टा पर पोस्ट भी किया. उन्होंने पूरी बात बताते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. जिसमें लिखा,

''हम एक भयावह घटना पर आप सभी का अटेंशन चाहते हैं. 02 फरवरी 2025 को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर, जब प्रणीत ने सोलापुर  अपने कॉमेडी शो में अपना शो खत्म किया. वो कुछ देर अपने फैन्स से मिलने के लिए रुके हुए थे. जैसा की वो हर बार करते हैं. ताकी फैन्स उनके साथ बात-चीत कर सकें और सेल्फी ले सकें. जब सारी भीड़ छंट गईं तो 11 से 12 लोगों ने उन्हें फैन्स बनकर अप्रोच किया. मगर वो वहां उनसे मिलने या फोटो लेने नहीं पहुंचे थे.वो वहां उन्हें मारने और धमकी देने पहुंचे थे.''

''उन्होंने प्रणीत पर बुरी तरह अटैक किया, उन्हें मुक्के मारे और लगातार लात मारते रहे. उन्हें चोटिल कर दिया.''

Advertisement

इसी पोस्ट में आगे बताया गया कि अटैक करने वालों ने धमकी दी और कहा, अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पे जोक मारके दिखा. प्रणीत की टीम ने ये भी कहा कि उस जगह पर कोई सिक्योरिटी नहीं थी. वहां सीसीटीवी फुटेज भी थे मगर वो लोग अब उसके फुटेजेस देने को तैयार नहीं थे. टीम ने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत लेकर वो पुलिस के पास भी पहुंचे थे मगर पुलिस ने भी मदद करने से मना कर दिया.

अब वीर पहाड़िया ने इस घटना को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने पब्लिकली माफी मांगी. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,

''प्रणीत मोरे के साथ जो कुछ भी हुआ वो सुनकर बहुत दुखी और हैरत में हूं. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि इस घटना में मेरा किसी तरह भी हाथ नहीं है. मैं इस घटना से किसी भी तरह जुड़ा हुआ नहीं हूं. मैं किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हूं.मैंने हमेशा ट्रोलिंग को सहजता से लिया है, इसके साथ हंसा हूं. यहां तक कि अपने आलोचकों को भी प्यार दिखाया है. मैं कभी किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोत्साहना या समर्थन नहीं दू्ंगा.''

''प्रणीत और उनके सभी फैन्स से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. कोई भी ऐसी चीज़ें डिज़र्व नहीं करता. मैं व्यक्तिगत तौर पर अब ये श्योर करूंगा कि इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ हो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए.मैं फिर से आप लोगों से माफी मांगना चाहता हूं.''

veer post
वीर पहाड़िया पोस्ट

Advertisement

प्रणीत और वीर वाला मुद्दा अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. बाकी वीर की 'स्काई फोर्स' की कमाई की बात करें तो 12 दिनों में पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 103 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.वहीं ग्लोबली इसने 153 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हमने भी 'स्काई फोर्स' का रिव्यू किया है, जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ पर लगे ब्लॉक-बुकिंग के आरोप लगे

Advertisement