Varanasi में Mahesh Babu ने नंदी वाले सीन की तुलना Kamal Haasan की एक अनरिलीज्ड फिल्म से क्यों की जा रही है? Salman Khan Dabangg 4 के बारे में Arbaaz Khan ने कौन सा बड़ा अपडेट दिया है? YRF की रोमैंटिक एक्श्न फिल्म के लिए Ahaan Panday किस तरह की ट्रेनिंग लेंगे? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'वाराणसी' का सबसे आइकॉनिक सीन तो चोरी का निकला!
इंटरनेट पर पब्लिक ने कहा- "नकल ही करनी थी तो पूरी करते और ढंग से करते."


# 'वाराणसी' में महेश बाबू के नंदी वाले सीन नकल है?
SS राजामौली की 'वाराणसी' के टीज़र में महेश बाबू नंदी पर बैठे नज़र आए. इस सीन की तुलना कमल हासन की एक अनरिलीज़्ड फिल्म से की जा रही है. टाइटल है 'मरुधनयागम्'. वाराणसी में महेश बाबू वाला सीन रियल नहीं, बल्कि CGI से बना है. जब कि कमल हासन ने असल में बैल पर बैठ कर ये सीन शूट किया था. सोशल मीडिया महेश बाबू और कमल हासन वाले विजुअल्स बहस का मुद्दा बने हुए हैं. एक यूज़र ने X पर लिखा,
"आज टेक्नोलॉजी के दौर में ऐसे सीन रखने में क्या लगता है? मगर 10 साल पहले कमल हासन ने तीन बैलों के साथ 60 दिन इस सीन के लिए रिहर्सल की. तब जाकर ये शूट हो सका था."

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"अपने सीनियर्स से प्रेरणा लेने में, उन्हे कॉपी करने में कोई बुराई नहीं है महेश बाबू जी. मगर नकल करनी ही थी, तो ढंग से करते और पूरी करते. रियल बुल के साथ सीन शूट करते."
# 'हीट 2' में क्रिस्टियन बेल और लियोनार्डो होंगे लीड
डायरेक्टर माइकल मैन की फिल्म 'हीट 2' में क्रिस्टियन बेल को लिए जाने की ख़बरें हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि वो कौन सा किरदार निभाएंगे. मगर उनकी कास्टिंग हो चुकी है. अब लियोनार्डो डि कैप्रियो के साथ क्रिस्टियन बेल भी फिल्म में नज़र आ सकते हैं. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.
# मैडॉक ने अनाउंस की 7 नई हॉरर कॉमेडी फिल्म्स
दिनेश विजन, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा कर रहे हैं. हाल ही में हुई एक अवॉर्ड सेरेमनी में उन्होंने सात नई हॉरर कॉमेडी फिल्में अनाउंस कीं. दिनेश विजन ने कहा कि ये मैडॉक फिल्म्स के अगले पांच साल का प्लान है. और इनमें से कुछ फिल्में नई फ्रैंचाइज़ की पहल किश्त के तौर पर बनाई जाएंगी.
# बॉक्सिंग, MMA की ट्रेनिंग ले रहे अहान पांडे
अहान पांडे YRF की रोमैंटिक एक्शन के लिए ख़ास तैयारी कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार वो बॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीखेंगे. और दिन में पांच घंटे ट्रेनिंग करेंगे. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया, अहान शुरुआत बॉक्सिंग से करेंगे. फिर मार्शल आर्ट्स सीखेंगे. इस फिल्म के लिए वो मसल गेन करेंगे. फिल्म की डिमांड बल्की फिज़ीक है. अली ज़फ़र एक ऐसा यंग लड़का दिखाना चाहते हैं, जो पावरफुल है. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में लंदन में शुरू होगी.
# 'रामायण' और 'वाराणसी' फैन्स इंटरनेट पर भिड़े
'रामायण' और 'वाराणसी', दोनों ही इंडिया की मोस्ट-अवेटेड फिल्में हैं. नितेश तिवारी की फिल्म को 4 हज़ार करोड़ के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. जबकि ‘वाराणसी’ का बजट 1300 करोड़ है. ये दोनों ही फिल्में न केवल स्टारकास्ट, बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी नए स्टैंडर्ड सेट करने वाली हैं. और इंटरनेट पर यही बात बहस का मुद्दा बनी हुई है. बहस ये कि किस फिल्म का फर्स्ट लुक बेहतर है. कौन सी फिल्म बेहतर बनेगी. 'रामायण' के अनाउंसमेंट वीडियो को लोग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की शॉट दर शॉट कॉपी बता रहे हैं. जबकि कई इंटरनेट यूज़र्स कह रहे हैं कि 'वाराणसी' 'रामायण' के लेवल को टच नहीं कर पाएगी. सोशल मीडिया पर फैन्स आपस में भिड़ रहे हैं.
# "दबंग 4 ज़रूर बनेगी, और कमाल की बनेगी"
सलमान खान की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'दबंग 4' के बनने की ख़बर है. और अरबाज़ खान ने खु़द इस बात की पुष्टि कर दी है. टाइम्स नाव से बातचीत में उन्होंने बताया कि 'दबंग' फ्रैंचाइज़ पर अभी ताला नहीं लगा है. इसकी चौथी फिल्म अभी पाइपलाइन में है. अरबाज़ ने बताया कि वो इस फिल्म को लाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं और हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. फिल्म अपने समय के हिसाब से ही बनेगी. मगर ये कुछ ऐसा है, जिस पर मैं और सलमान विस्तार से चर्चा बात करेंगे. और फिर इसे बनाएंगे. ये ज़रूर बनेगी. मुझे नहीं पता कब. मगर जब भी ये बनेगी, ये कमाल होगी.”
वीडियो: राजामौली के बयान पर बवाल! ‘वाराणसी’ लॉन्च इवेंट में हनुमान पर टिप्पणी ने भड़काया लोगों का गुस्सा












.webp)



.webp)





