12 जनवरी को Daaku Maharaaj नाम की एक तेलुगु फिल्म रिलीज़ हुई. Nandamuri Balakrishna लीड रोल में हैं. फिल्म को रिलीज़ हुए अभी एक दिन हुआ है और मेकर्स ने इसकी सक्सेस पार्टी भी रख डाली. हालांकि इस फिल्म के बारे में ये सबसे हैरान करने वाली बात नहीं है. इस सक्सेस पार्टी से एक वीडियो शेयर किया जिस पर Urvashi Rautela और नंदामुरी बालाकृष्णा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. ‘डाकू महाराज’ और उससे जुड़ी ट्रोलिंग का सिलसिले कुछ दिन पहले शुरू हुआ था. मेकर्स ने Dabidi Dibidi नाम का एक गाना रिलीज़ किया था. ये एक डांस नंबर था. मगर कोरियोग्राफी ऐसी थी कि बुद्धिजीवियों के सिर के ऊपर से निकाल जाए.
उर्वशी ने नंदामुरी बालाकृष्णा के साथ एक और वीडियो डाला, लोग बोले - "क्रिंज से भी बदतर है"
Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna को Daaku Maharaaj के गाने Dabidi Dibidi पर भी ट्रोल किया गया था.

‘दबिड़ी दिबिड़ी’ में नंदामुरी बालाकृष्णा और उर्वशी रौतेला के डांस को किसी भी तरह से समझाया नहीं जा सकता. कुछ स्टेप्स में नंदामुरी बालाकृष्णा अपनी को-स्टार पर मुक्के चला रहे हैं. इंटरनेट ने इस गाने की धज्जियां उड़ा दी थीं. किसी ने उर्वशी और नंदामुरी बालाकृष्णा के ऐज गैप को पॉइंट आउट किया. तो किसी ने गाने की कोरियोग्राफी को वल्गर बताया. खैर फिल्म की सक्सेस पार्टी वाले वीडियो में उर्वशी और नंदामुरी बालाकृष्णा डांस कर रहे हैं और बालाकृष्णा अचानक से ‘दबिड़ी दिबिड़ी’ वाले स्टेप करने लगते हैं. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया. उसके बाद से नंदामुरी बालाकृष्णा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
किसी ने लिखा कि ये क्रिंज से भी बदतर है. तो किसी ने लिखा कि हमें उर्वशी के लिए बुरा लग रहा है, उन्हें ऐसी फिल्म करने की क्या ज़रूरत है. एक यूज़र ने लिखा कि डांस ये लोग कर रहे हैं और शर्म मुझे आ रही है. दूसरे यूज़र ने लिखा कि ये बिल्कुल भी फनी नहीं है और मैं नंदामुरी बालाकृष्णा की तरफ से माफी मांगना चाहता हूं. बता दें कि इस पूरे मसले पर उर्वशी या नंदामुरी बालाकृष्णा की तरफ से कोई कॉमेंट नहीं आया है.
बाकी अगर ‘डाकू महाराज’ की बात करें तो फिल्म ठीक रिव्यूज़ के साथ खुली. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में नंदामुरी बालाकृष्णा के काम की तारीफ की है. फिल्म में उनके और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. बॉबी इस फिल्म के मेन विलेन हैं. ‘डाकू महाराज’ ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बाकी मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 56 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
वीडियो: उर्वशी के साथ साउथ के सुपरस्टार का ये गाना देख, लोग गुस्सा क्यों हो गए?