Vicky Kaushal की Chhaava साल 2025 की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है. ये लाइन आप दर्जनों बार पढ़ चुके हैं. ‘छावा’ ने दुनियाभर से 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कामयाबी ने एक बात को पुख्ता कर दिया है, कि अगर आप मायथोलॉजी और हिस्ट्री जैसे सबजेक्ट्स पर ठीक फिल्म बना लेते हैं, तो उसके हिट होने के चांसेज़ कई गुना बढ़ जाते हैं. मगर ये कोई गारंटी वाला फॉर्मूला नहीं है. वरना ‘आदिपुरुष’ की ऐसी हालत ना होती. बहरहाल ‘छावा’ के बाद भी कई बड़ी हिस्टॉरिकल/मायथोलॉजिकल फिल्में कतार में खड़ी हैं. कौन-सी हैं ये बड़ी फिल्में, अब उनके बारे में बताते हैं.
'छावा' के बाद आने वाली 7 बड़ी मायथोलॉजिकल/हिस्टॉरिकल फिल्में जो बवंडर ला देंगी!
इस लिस्ट में Rishab Shetty की तीन फिल्में हैं. उनके अलावा Ranbir Kapoor, Yash और Vicky Kaushal की फिल्में भी आने वाली हैं.

#1. महावतार नरसिम्हा
डायरेक्टर: अश्विन कुमार
‘महावतार नरसिम्हा’ 03 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है. KGF और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों के जरिए प्रोडक्शन कंपनी होम्बाले फिल्म्स ने हिंदी बेल्ट में अपनी अच्छी-खासी जगह बना ली है. ‘महावतार नरसिम्हा’ से वो लोग इसे पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब चार साल लग गए. ये प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कहानी पर बनी एक एनिमेटिड फिल्म है.
#2. कनप्पा
डायरेक्टर: मुकेश कुमार सिंह
कास्ट: विष्णु मंचू, प्रभास, अक्षय कुमार
विष्णु मंचू ने इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है. उन्होंने फिल्म में कनप्पा का रोल किया है. ये एक ऐसे शख्स की कहानी थी जिसे भगवान पर भरोसा नहीं था, और वो अंत में शिव का बड़ा भक्त बना. अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल फिल्म में शिव और पार्वती बने हैं. उनके अलावा फिल्म में प्रभास और मोहनलाल जैसे स्टार्स के भी कैमियो हैं. ‘कनप्पा’ 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
#3. कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1
डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी
कास्ट: ऋषभ शेट्टी
बीती 28 फरवरी को MUBI पर एक फिल्म रिलीज़ हुई, ‘चार फूल हैं और दुनिया है’. ‘गामक घर’ और ‘धुइन’ जैसी फिल्में बना चुके अचल मिश्रा इसके डायरेक्टर हैं. ये फिल्म बस विनोद कुमार शुक्ल के साथ रिकॉर्ड की गई बातचीत को जोड़कर बनाई गई है. फिल्म के एक हिस्से में ‘नौकर की कमीज़’ के लेखक कहते हैं,
आप जो अधिकतम वैश्विकता में अपनी अधिकतम स्थानीयता को लाकर खड़ा कर दें, वो सबसे बड़ी वैश्विकता होगी. आप अपनी स्थानीयता को संभाल कर रखिए.
कन्नड़ा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इस बात को अपने ढंग से समझा और ‘कांतारा’ बनाई. ये वो लोकल कहानी थी जो वो अपने आसपास सुनते आए थे. महज़ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 407 करोड़ रुपये कमाए. उनकी स्थानीयता वैश्विक हो गई थी. ‘कांतारा’ की कामयाबी देखकर मेकर्स ने प्रीक्वल फिल्म अनाउंस कर दी. ‘कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1’ के नाम से बन रही इस फिल्म में ऋषभ एक देवता का रोल करेंगे. ये 02 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
#4. रामायण पार्ट 1
डायरेक्टर: नितेश तिवारी
कास्ट: रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश
ये इंडियन सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. लंबे समय तक मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म की खबरें आती रहीं. फिर सेट से एक्टर्स की फोटोज़ भी लीक हुईं. रणबीर कपूर और साई पल्लवी, राम और सीता के रोल में दिखे. वहीं अरुण गोविल और लारा दत्ता, दशरथ और कैकेयी के किरदारों में नज़र आए. इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. यश खुद ये कंफर्म कर चुके हैं कि वो फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ रावण का रोल भी कर रहे हैं. उनके अलावा सनी देओल, हनुमान बने हैं. मेकर्स ने खुद ये अनाउंस किया कि ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. पहला परत दिवाली 2026 पर आने वाला है दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा.
#5. जय हनुमान
डायरेक्टर: प्रशांत वर्मा
कास्ट: ऋषभ शेट्टी
जनवरी 2024 में प्रशांत वर्मा की फिल्म Hanu-Man रिलीज़ हुई थी. फिल्म आने से पहले इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिला. कुछ लोगों ने इस बात की तारीफ की कि सीमित बजट में मेकर्स ने सुपरहीरो फिल्म बनाने की कोशिश की है. तो वहीं कुछ ने VFX का मज़ाक उड़ाया. रिलीज़ से पहले प्रशांत वर्मा ने एसएस राजामौली की सलाह ली. पूछा कि VFX शॉट्स को कैसे सुधारा जाए. राजामौली ने सिर्फ इतनी सी बात कही कि जहां VFX कमज़ोर दिख रहा है, उन शॉट्स की डार्कनेस बढ़ा दो. ‘हनु-मैन’ आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा पीटा. प्रशांत वर्मा का कन्विक्शन जीत गया. इस फिल्म के बाद सीक्वल भी अनाउंस किया गया. कहा गया कि पहली फिल्म हनुमान के भक्त पर आधारित थी, तो दूसरी वाली हनुमान पर केंद्रित होगी.
‘जय हनुमान’ के नाम से आने वाली इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी लीड करेंगे. ये 2026 में रिलीज़ होने वाली है.
#6. महावतार
डायरेक्टर: अमर कौशिक
कास्ट: विकी कौशल
‘स्त्री 2’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में बनाने वाले अमर कौशिक इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. इसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. मेकर्स ने फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया था. वहां बताया गया कि ये क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में विकी कौशल चिरंजीवी परशुराम के रोल में नज़र आएंगे. टीज़र से उनका जो लुक टीज़ किया गया उसमें उनकी लंबी, घनी, सफेद दाढ़ी दिख रही है. उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में परशुराम की जवानी से लेकर वृद्धावस्था तक की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म से अभी बस विकी का नाम अनाउंस किया गया है. बाकी डिटेल्स को मेकर्स गुप्त ही रख रहे हैं.
#7. छत्रपति शिवाजी महाराज
डायरेक्टर: संदीप सिंह
कास्ट: ऋषभ शेट्टी
बीते कुछ सालों में छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई प्रोजेक्ट अनाउंस किए गए. रितेश देशमुख ने बताया था कि वो खुद छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म डायरेक्ट करेंगे. हालांकि एक पॉइंट के बाद उस फिल्म पर अपडेट आने बंद हो गए. फिर अक्षय ने भी ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ नाम की मराठी फिल्म में उनका रोल किया. अब छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित एक फुल फ्लेज्ड फिल्म आने वाली है. ऋषभ शेट्टी उनका रोल करेंगे. प्रोड्यूसर संदीप सिंह इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. मेकर्स ने अनाउंस किया कि ये फिल्म 2027 में आएगी.
वीडियो: विक्की कौशल की छावा के बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन देख मेकर्स फूले नहीं समाएंगे