The Lallantop

आर्मी-एयर फोर्स पर आनेवाली वो 7 फिल्में, जो 2022 को देशभक्ति के रंग में रंग देंगी

कुछ हिस्ट्री की वो कहानियां दिखाएंगी, जो हर इंडियन को जाननी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
डिफेंस फोर्सेज़ पर आनेवाली वो फिल्में जिनका इंतज़ार अक्खा इंडिया करेगा.
2021 में हमने देशभक्ति पर बनी कई फिल्में देखीं, कुछ उसी ओवर द टॉप और लाउड देशभक्ति वाले फॉर्मूले पर घूम रही थीं, तो बाकियों ने लीक से हटकर दिखाया कि देशभक्ति वाली फिल्में बनाई कैसे जाती हैं. ‘भुज’, ‘शेरशाह’ तो हम देख चुके, लेकिन आज आपको बताएंगे डिफेंस फोर्सेज़ पर आने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement