1.) फिल्म के मेकर्स के मुताबिक ये एक सोशल कॉमेडी होगी. मतलब समाज के किसी मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाएगी. और ये सब घटेगा उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में. ज़ाहिर तौर पर इसके किरदार भी खालिस देसी होंगे. राजकुमार के लिए तो ठीक है लेकिन नुसरत ने अब तक ऐसा कोई किरदार किया नहीं है. उनके पिछले सारे ही कैरेक्टर्स मेट्रो सिटीज़ में बसते-घटते हैं. और उनका खुद का भी मानना है कि ये उनके अब तक के करियर का सबसे अलग रोल है. उनकी तीन सबसे कमाऊ फिल्मों में (प्यार का पंचनामा-1,2 और सोनू की टीटू की स्वीटी) उनका किरदार पुरुष प्रधान समाज में लड़कों पर जुल्म ढाने वाली गर्लफ्रेंड का रहा है.

राजकुमार के साथ हंसल मेहता और नुसरत भरुचा. फिल्म की अनाउंसमेंट इसी तस्वीर के साथ की गई है.
2.) फिल्म का नाम रखा गया है 'तुर्रम खान'. अब संक्षेप में ये जान लेते हैं कि तुर्रम खान कौन है और कहां से आया है. अच्छा एक चीज़ आपने नोटिस की होगी कि जैसे ही आज़ादी की लड़ाई की बात होती है, दिल्ली, यूपी, गुजरात बिहार जैसे राज्यों में घटी बहुत सी घटनाओं का ज़िक्र होता है. हैदराबाद का कभी कोई ज़िक्र नहीं आता. ऐसा इसलिए क्योंकि तब हैदराबाद में निज़ाम होते थे, जो अंग्रेजों के अधीन काम करते थे. इसलिए वहां किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा ही नहीं होती थी. लेकिन फिर आया साल 1857 और अंग्रेज़ों के खिलाफ एक आदमी ने जंग छेड़ दी. इस आदमी का नाम था तुर्रेबाज़ खान. इन्होंने अपने साथ 6000 लोगों को लेकर अंग्रजों के रहने वाली जगह पर हमला कर दिया. ये सिर्फ विदेशी ही नहीं घरेलू शासकों की भी खिलाफत थी.

तुर्रेबाज़ खान के जीवन पर किताब लिखी गई हैं और इनकी कहानी पर नाटक का भी मंचन किया जा चुका है.
इस दौरान तुर्रेबाज़ खान को धर लिया गया. उन्हें जेल में डाल दिया गया. एक साल के बाद वो वहां से भाग गए. कुछ ही दिनों में फिर से पकड़े गए. इस बार उन्हें थोड़े दिन बंद रखा गया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन बात यही नहीं ठहरी. उनके मृत शरीर को शहर के बीचों-बीच टांग दिया गया. ये विद्रोह की चाह रखने वाले बाकी लोगों के लिए चेतावनी थी. इसके बाद से जब कोई बड़ा काम करता है, तो उसे तुर्रेबाज़ खान के सम्मान में तुर्रम खान कहा जाता है. राजकुमार की आने वाली इस फिल्म का नाम इसी आदमी के नाम से लिया गया है. मतलब राज फिल्म में कुछ ऐसा करेंगे कि इन्हें 'तुर्रम खान' कहा जाएगा.
3.) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं हंसल मेहता. हंसल की ये पहली कॉमेडी फिल्म होगी. इससे पहले वो सामाजिक मसलों पर कई मीनिंगफुल फिल्में बना चुके हैं. ये राजकुमार और हंसल मेहता का एक साथ छठा प्रोजेक्ट है. इससे पहले हंसल, राजकुमार को 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ओमेर्टा' जैसी फिल्मों में डायरेक्ट करने के अलावा उनकी सीरीज़ 'बोस डेड ऑर अलाइव' से भी क्रिएटिव रूप से जुड़े रह चुके हैं. जबकि फिल्म की लीड हीरोइन नुसरत भरुचा और राजकुमार राव 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में साथ काम कर चुके हैं.

'लव सेक्स और धोखा' के एक सीन में नुसरत और दूसरी तस्वीर में उसी फिल्म में राजकुमार राव.
4.) इस फिल्म में पैसा लगाने वाली बात इसलिए इंट्रेस्टिंग है क्योंकि अजय देवगन इन दिनों लव रंजन की ही अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी दिखाई देने वाले हैं. हंसल मेहता की इस फिल्म को ये दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अगर नुसरत का पास्ट रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने अपने 8 फिल्म लंबे करियर में 4 फिल्में लव रंजन के साथ की हैं.

नुसरत की इन तीनों फिल्मों के अलावा 'प्यार का पंचनामा पार्ट 1' भी लव ने ही डायरेक्ट की थी.
5.) इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव आने वाले दिनों में '5 वेडिंग्स', 'मेंटल है क्या?' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. दूसरी ओर नुसरत पहले ही राजकुमार के साथ 'मेंटल है क्या?' में काम कर रही हैं. 'तुर्रम खान' इन दोनों की साथ में तीसरी फिल्म होगी. फिल्म अभी अनाउंस हुई है, इसलिए रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है. बस इतना बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:
उस फिल्म का ट्रेलर आ गया है, जिसका पोस्टर 68 साल पुरानी आइकॉनिक किसिंग फोटो से प्रेरित था
जिन्हें 90s वाला गोविंदा याद आता है, ये फिल्म उन्हीं के लिए आ रही है
बहुत हुआ प्रयोग, रजनीकांत अब अपने पुराने मार-धाड़ वाले अवतार में लौट रहे हैं
'बजरंगी भाईजान' और 'नमस्ते लंदन' का मिक्सचर बना लो, तो ये फिल्म निकलेगी
वीडियो देखें: 2 महिला पुलिसकर्मियों की कहानी जो औरतों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को करीब से देख रही हैं