The Lallantop

इंडिया की सबसे धारदार हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' का सीक्वल बनेगा, 10 गुणा ज़्यादा बजट पर बनेगी फिल्म

'तुम्बाड 2' को RRR, 'डंकी', 'मुंज्या' और 'छावा' को डिस्ट्रिब्यूट करने वाली कंपनी प्रोड्यूस करेगी.

Advertisement
post-main-image
ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे इसका सीक्वल डायरेक्ट नहीं करेंगे.

साल 2018 में आई Sohum Shah स्टारर Tumbbad को इंडियन सिनेमा की सबसे शानदार हॉरर फिल्मों में गिना जाता है. ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त तो ये फिल्म ज़्यादा लोगों तक नहीं पहुंच सकी. इसिलए मेकर्स ने पिछले दिनों इसे दोबारा रिलीज़ किया. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. फैन्स लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं. फाइनली, अब जाकर इसे हरी झंडी मिली है. Tumbbad 2 के लिए सोहम और PEN Studios के Dr. Jayantilal Gada साथ आए हैं. खबर है कि दोनों साथ मिलकर 150 करोड़ रुपये के बजट में एक ग्रैंड स्केल की फिल्म बनाने जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहम के प्रोडक्शन हाउस सोहम शाह फिल्म्स ने इस हॉरर फिल्म के लिए ऑफिशियली अपना कदम बढ़ा दिया है. इसमें उन्हें PEN स्टूडियोज़ का साथ मिला है. इस स्टूडियो ने ‘कहानी’, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इसके अलावा इस स्टूडियो ने RRR, ‘डंकी’, ‘मुंज्या’ और ‘छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डिस्ट्रिब्यूट भी की हैं.  

सोहम के अनुसार,

Advertisement

"मैं कई सालों से जयंतीलाल गडा जी के काम की इज़्ज़त करता आया हूं. जब मैं उनसे तुम्बाड 2 पर बात करने के लिए मिला, तो सिर्फ पांच मिनट में ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी. एक स्टोरीटेलर के लिए ऐसा भरोसा मिलना किसी सपने जैसा होता है. उन्होंने तुम्बाड को जो सराहना, सम्मान और प्यार दिया, उससे मुझे महसूस हुआ कि इस फिल्म को आखिरकार उसकी असली पहचान मिल ही गई."

कोईमोई ने सोर्स के हवाले से जानकारी दी कि इस फिल्म को 150 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया जाएगा. जो कि पहली फिल्म की तुलना में 15 गुना ज़्यादा है. ‘तुम्बाड’ को मात्र 15 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. उसमें भी मेकर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार ऐसा नहीं होगा. सोहम और PEN फिल्म्स साथ मिलकर इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

हालांकि, ये फिल्म पहले पार्ट के को-डायरेक्टर राही अनिल बर्वे के बिना ही आगे बढ़ेगी. वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इसलिए इस फिल्म में अपना योगदान नहीं दें सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एकता कपूर की एक बिग बजट फिल्म पर काम कर रहे हैं. आदेश प्रसाद, जो बर्वे के साथ 'तुम्बाड' के को-डायरेक्टर थे, वो इसका सीक्वल डायरेक्ट करेंगे. सोहम के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. उन्हें इसे परफेक्ट करने में 6 साल का समय लगा. फिल्म कबसे शुरू होगी और इसकी स्टारकास्ट में सोहम के अलावा और कौन लोग होंगे, इस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. 

Advertisement

वीडियो: Tumbbad 2 की खबरों के बीच डायरेक्टर Rahi Anil Barve ने क्या घोषणा की है?

Advertisement