The Lallantop

बोल्ड सीन्स की वजह से तृप्ति को 'आशिकी 3' से निकाला? डायरेक्टर ने सब सच बता दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा था कि Animal और Bhool Bhulaiyaa 3 की वजह से Tripti Dimri को Aashiqui 3 से निकाल दिया गया था.

post-main-image
अनुराग बासु, कार्तिक आर्यन को लेकर 'आशिकी 3' बना रहे हैं.

दो तरह के लोग होते हैं. पहले वो जिन्होंने Triptii Dimri को Laila Majnu और Qala जैसी फिल्मों में देखा और कहा कि इस एक्ट्रेस को बड़ी फिल्में मिलनी चाहिए. इनका काम पूरे देश तक पहुंचना चाहिए. फिर Animal आई और ये लोग दूसरे टाइप के लोगों में तब्दील हो गए. कहने लगे कि तृप्ति को ऐसी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. उनकी इमेज तो अलग रही है. बहरहाल बीते कुछ दिनों से तृप्ति की इमेज को लेकर मीडिया में कुछ खबरें चली. छपा कि तृप्ति के बोल्ड सीन्स की वजह से उन्हें Anurag Basu की Aashiqui 3 से निकाल दिया गया है. हाल ही में अनुराग ने मिड-डे से बात की. वहां उनसे पूछा गया कि क्या इसी वजह से तृप्ति को फिल्म से हटाया गया है. उनका जवाब था,

ये सच नहीं है. तृप्ति भी ये बात जानती हैं.  

‘एनिमल’ के बाद तृप्ति ने घनघोर कमर्शियल फिल्मों में काम किया है. उनकी पिछली रिलीज़ ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी लोगों को शिकायत थी. ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज़ के बाद लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि तृप्ति को फिल्म में सिर्फ ग्लैमर के लिए रखा गया. फिल्म ने उसी गेज़ से उनके किरदार को देखा. बाकी पिछली मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘आशिकी 3’ के मेकर्स का मानना था कि उन्हें प्योर वाइब वाली लड़की चाहिए थी. तृप्ति के पिछले कुछ किरदार उस इमेज में फिट नहीं बैठते. रिपोर्ट के मुताबिक,

‘आशिकी' फ्रेंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की जो हीरोइनें रही हैं, जैसे अनु अग्रवाल और श्रद्धा कपूर, दोनों की ही बहुत प्योर वाइब थी. मगर तृप्ति ने हाल ही में जो रोल्स किए हैं उसकी वजह से ‘आशिकी 3’ से उनकी वाइब मैच नहीं करती.  

आर्ग्युमेंट के स्तर पर भी ये बहुत हल्की बात है कि तृप्ति ने जो हालिया फिल्में की, उनकी वजह से वो प्योर वाइब वाली इमेज में फिट नहीं बैठतीं. बाकी मेकर्स ने अब इसे खारिज कर ही दिया है. बता दें कि अनुराग बसु, कार्तिक आर्यन के साथ ये रोमैंटिक फिल्म बना रहे हैं. पहले इस फिल्म से तृप्ति का नाम जुड़ रहा था. मगर अब कहा जा रहा है कि शरवरी वाघ या अनन्या पांडे को इस फिल्म में लिया जा सकता है. बाकी तृप्ति की बात करें तो उन्होंने शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद और तृप्ति के साथ नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 05 दिसम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.             
 

वीडियो: Tripti Dimri को आशिकी 3 से निकाले जाने पर क्या पता चला?