Brad Pitt की Wolfs के सीक्वल पर काम शुरू, Shah Rukh Khan की King में Abhay verma की एंट्री, No Entry के लिए फीमेल लीड की कास्टिंग जल्द होगी शुरू. Cinema की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
ये फिल्म 2018 में आई थी लेकिन उस वक़्त सिनेमाघरों में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. मगर क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब तारीफ की.
.webp?width=360)
ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी की फिल्म 'वुल्फस' 27 सितम्बर को एप्पल टीवी पर रिलीज़ होगी. उससे पहले 20 सितम्बर को इसे यूएस में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अब फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही है. राइटर-डायरेक्टर जॉन वाट्स ने एप्पल के साथ फिल्म के फॉलो अप की डील साइन कर ली है.
2. "लोग रिस्पेक्ट तो देते हैं लेकिन काम नहीं देते"कुमार सानू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उनसे पूछा गया कि आज कल आपकी आवाज़ किसी फिल्म में सुनने को क्यों नहीं मिलती? इसके जवाब में कुमार ने कहा, "मेरी जर्नी अभी तक बहुत अच्छी रही है. इंडस्ट्री में सभी लोग बहुत रिस्पेक्ट करते हैं, पर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग रिस्पेक्ट तो देते हैं, प्यार देते हैं, मेरा गाना भी सुनते हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि वो लोग मेरी आवाज़ को हिंदी फिल्म्स के ज़्यादा गानों में यूज़ क्यों नहीं करते."
तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' 9 अगस्त, 2024 को देशभर के कुछ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म 2018 में आई थी लेकिन उस वक़्त सिनेमाघरों में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. मगर क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब तारीफ की. फिल्म के डायरेक्टर साजिद अली इसकी री रिलीज़ से काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के राइटर इम्तियाज़ अली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के उन सिनेमाघरों की लिस्ट शेयर की है जिनमें ये फिल्म रिलीज़ की जायेगी.
4. साथ में फिल्म करेंगे राजकुमार राव-मानुषी छिल्लरपिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भक्षक' फेम डायरेक्टर पुलकित की अगली फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नज़र आएंगे. मानुषी छिल्लर फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. ये फिल्म सितंबर से शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
5. 'नो एंट्री 2' के लिए फीमेल लीड की कास्टिंग शुरूडायरेक्टर अनीस बज़्मी और बोनी कपूर 'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर लीड रोल्स में नज़र आएंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की फीमेल लीड के लिए कास्टिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी. ख़बरों के मुताबिक 'नो एंट्री 2' में 7 एक्ट्रेसेज़ होंगी. 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
हाल ही में खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन, शाहरुख़ खान और सुहान खान की फिल्म 'किंग' में नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे. अब इस फिल्म की कास्ट में एक और नाम जुड़ गया है. पिंकविला ने अपनी एक खबर में बताया है कि 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फलिक्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं.
वीडियो: एनिमल में रणवीर कपूर और तृप्ती डिमरी की फीस में जितना फर्क है, उसमें एक बड़ी पिक्चर बन सकती है