The Lallantop

''सिकंदर और KBKJ जैसी फिल्में देखकर सलमान खुद दुखी हो जाएंगे''

Salman Khan की Sikandar और KBKJ ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया. भले ही पिक्चर ने 100 करोड़ कमा लिया हो मगर फिल्म दर्शकों के गले से नीेचे नहीं उतरी.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' को कितना नुकसान हुआ, इतना...

Salman Khan की Sikandar को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. 18 दिनों बाद भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 109 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. A.R. Murugadoss की ये फिल्म सलमान के स्टारडम के साथ न्याय नहीं कर पाई. अब ‘सिकंदर’ और सलमान की पिछली कुछ फिल्मों पर ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बात की है.  उनका कहना है कि 'सिकंदर' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी फिल्में देखकर सलमान खुद दुखी हो जाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं चलीं. 'टाइगर 3' से पहले आई 'किसी का भाई किसी की जान' से भी लोगों को निराशा हुई थी. अब ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर बात की है. उन्होंने कहा कि सलमान की परफॉर्मेंस उन फिल्मों में शानदार थी. बोले,

''सलमान खान, 'बजरंगी भाईजान' में अलग ही थे. अगर वो फिल्म अभी रिलीज़ हुई होती तो शायद उसका बिज़नेस 700 से 900 करोड़ रुपये होता. उस फिल्म में अलग किस्म का इमोशन था. आज भी जब वो फिल्म आप टीवी पर देखते हैं तो सलमान खान की परफॉर्मेंस और क्लाइमैक्स देखकर आपकी आंखें भर जाती हैं. उस फिल्म का इमोशन अलग ही था.''

Advertisement

तरण ने आगे कहा,

''वैसे ये सारे सलमान के ही फैसले हैं. मगर 'किसी का भाई किसी की जान' और 'सिकंदर' देखने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि ये दोनों फिल्में देखने के बाद सलमान खान खुद खुश नहीं हुए होंगे. जब उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों से इसकी तुलना की होगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा होगा. हो सकता है वो दुनिया को ना बताएं, मगर वो सोचते होंगे कि इससे बेहतर फिल्में करनी चाहिए.''

'सिकंदर' के बाद सलमान के फैन्स ने भी उन्हें चिट्ठी लिखी. सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाए.  उनसे अच्छी फिल्में और अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने की रिक्वेस्ट की. कई लोगों ने तो ये तक कहा कि सलमान अपनी टीम चेंज करें. जिसके बाद सलमान ने अपने घर कुछ फैन्स से मुलाकात की. उन्हें आश्वासन दिया कि अब से वो उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे जिनमें उनके फैन्स उनको देखना चाहते हैं. 

Advertisement

सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो संजय दत्त के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. जिसका नाम 'गंगाराम' बताया जा रहा है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. इसके अलावा सलमान 'किक 2' और साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ भी काम करने वाले हैं. हालांकि इनमें से अभी तक किसी भी फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

वीडियो: 'गंगा राम' में सलमान खान जो रोल करने वाले हैं, ऐसा अपने करियर में नहीं किया होगा

Advertisement